मंगलवार, 29 अप्रैल 2025

लखनऊ : आँनलाइन लोन करा,धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख खाते मे कर लिया ट्रांसफर।||Lucknow : Took online loan, fraudulently transferred Rs. 1.5 lakh into the account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आँनलाइन लोन करा,धोखाधड़ी कर डेढ़ लाख खाते मे कर लिया ट्रांसफर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में पड़ोसी दुकानदार पर काम करने वाले ने पड़ोसी दुकानदार की मोबाइल लेकर एप लोन से आंनलाइन लोन करा अपने खाते मे कर लिया ट्रांसफर। जानकारी होने पर पीडित दुकानदार ने विरोध किया तो पड़ोसी दुकानदार ने पैंसा वापस करने का अश्वासन दिया जो अभी तक नही किया। मजबूर होकर पीडित दुकानदार ने पीजीआई थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र किला मोहम्मदी नगर निवासी भदरूख मैनेजर लाल की कल्ली पश्चिम पीजीआई मे
सेनेट्री ,टाइल्स की छोटी सी दुकान खोल रखा था।
इन्होंने ने बताया कि हमारी दुकान के बगल में भानू प्रताप सिंह ने ई. वी. स्कूटर की दूकान पर मैनेजर की पोस्ट पर काम कार्यरत था। भानू प्रताप सिंह ने एक अपने मित्र मनोज कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी उत्तम नगर पो डी के मोहन गार्डेन जिला पश्चिमी दिल्ली से परिचय कराया और कहा कि मनोज कुमार बैंक से लोन कराते है। और भानू प्रताप सिंह ने प्रार्थी से कहा कि मैं तुमको बिजनेस लोन करा दूंगा और कहा कि आप मुझे आने सारे डाकूमेन्ट दी दीजिए तब प्रार्थी ने अपने डाकूमेन्ट आधार कार्ड, पैन कार्ड, आई टी आर.एम.ए.एस.एम. ई.. व दो स्व हस्ताक्षरित ब्लैक चेक भानू प्रताप को दे दिये भानू प्रताप सिंह ने अपनी जिम्मेदारी पर प्राथी से ले लिया दिनांक 16-9-2024 को भानू प्रताप सिंह ने प्रार्थी को मामा चौराहा वृन्दावन योजना लखनऊ में बुलाया और वहीं चाय पिया और कहा कि मुझे अपना मोबाइल दे दो लोन का आन लाइन प्रासे करना है तब प्रार्थी अपना मोबाइल भानू प्रताप सिंह सिंह को दे दिया और भानू प्रताप को दे दिया इसी समय मनोज ने प्रार्थी के मोबाइल पर कई तरह के आन लाइन लोन एप डाउन लोड करके एक लोन रू0 18000/- अ‌ट्ठारह हजार रु करा
दूसरे एप से 15000/- रु पन्द्रह हजार रुपये का व तीसरे एप से 40,000/- चालीस हजार रु का लोन व चौथे लोन एप से 50,000/- पचास हजार रु का लोन व पाँचवे से 3600/- तीन हजार छः सौ रु के लोन आन लाइन विभिन्न तिथियों में ले लिये और भानू प्रताप सिंह ने अपने खाते में मेरे फोन से लोन एप से 40,000/- चालीस हजार रु दिनांक 17-9-2024 प्रार्थी के मोइल से अपने खाते में लोन एप से ट्रान्सफर कर लिया तथा भानू प्रताप का मित्र मनोज कुमार ने प्रार्थी के मोबाइल से अपने खाते में दिनांक 16-9-2024 को 25000/- रु व दिनांक 27-9-2024 46000/- रु अपने खाते में ट्रान्सफर कर लिया और बाकी शेष लोन धनराशि से बैंक लोन एप वालों ने अपने अपने लोन एप का लोन चा काट लिये। इस प्रकार से उक्त भानू प्रताप सिंह ने अपने स्वयं के द्वारा व अपने मित्र मनोज कुमार के साथ मिल कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी मेरे मोबाइल को लेकर प्रार्थी के साथ फ्राड किया है। प्रार्थी एक सीधा सादा सरल स्वभाव का व्यक्ति है और प्रार्थी अपने स्मार्ट फोन से केवल फोन काल करना व रिसीव करना जानता है प्रार्थी को किसी प्रकार एप से लोन एप डाउनलोड करके लोन लेना नहीं आता है। प्रार्थी लोन पेमेण्ट के लिए उक्त दोनों व्यक्तियों से लगभग दो माह से लोग धनराशि वापस करने के लिए कह रहा है लेकिन उक्त लोग आज कल रहे है और एप लोन वाले प्रार्थी को बार बार लोन की रकम अदा करने के लिए कह रहे है। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त तथ्यौ, कारण एवं परिस्थितियों को व मेरे साथ हुए फ्राड व धोखाधड़ी को दृष्टिगत रखते हुए उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रार्थी के मोबाइल के जरिये मोबाइल एप डाउन लोड कर उक्त दोनों लोगों ने धोखाधड़ी कर लिया।
पीडित दुकानदार ने थाना पीजीआई मे भानू प्रताप सिंह व उनके मित्र मनोज कुमार तहरीर दे रखी थी। पुलिस ने जांचोपरांत दोनो के विरुद्ध सोमवार 28 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।