बुधवार, 30 अप्रैल 2025

गोण्डा- ICSE रिजल्ट में इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों की शानदार सफलता, प्रबंधक व प्रधानाचार्या ने दी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं

शेयर करें:
गोंडा- जिले में इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (ICSE) बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है। सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और कई विद्यार्थियों ने विषयगत उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एच. मोलाय ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों की यह सफलता बच्चों के सतत परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता विद्यालय की गुणवत्ता और अनुशासन का प्रमाण है। मोलाय ने सभी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक इं0 मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय परिवार के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इनका अनुकरण अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की और परीक्षा की इस सफलता को समर्पित प्रयासों का परिणाम बताया।
विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वालों में सिद्धार्थ सिंह ने प्रथम स्थान (96%) हासिल किया। शौर्य प्रताप सिंह 94% अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि अमोघ श्रीवास्तव ने 93.6% अंकों के साथ तृतीय और श्रेया श्रीवास्तवा 93% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहीं।
विषयगत प्रदर्शन की बात करें तो अंग्रेज़ी में शौर्य प्रताप सिंह (92%) और सिद्धार्थ सिंह (91%) ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। हिंदी में सिद्धार्थ सिंह (99%), तूलिका सोनी (98%) और अमोघ श्रीवास्तव (98%) अव्वल रहे। सामाजिक विज्ञान में सिद्धार्थ सिंह (97%), अमोघ श्रीवास्तव, शौर्य प्रताप सिंह और श्रेया श्रीवास्तवा (93% प्रत्येक) ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।
गणित में सिद्धार्थ सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए जबकि विज्ञान में उन्होंने 94%, शौर्य प्रताप सिंह ने 93% और श्रेया श्रीवास्तवा ने 92% अंक प्राप्त किए। कंप्यूटर विषय में अमोघ श्रीवास्तव ने 99%, सिद्धार्थ सिंह ने 98% और शौर्य प्रताप सिंह ने 97% अंक अर्जित किए।
इसके अलावा अनन्या श्रीवास्तव, आदर्श सिंह, आदित्य देव मिश्रा, आदित्य तिवारी, अंकुर यादव, अंशिका मिश्रा, चाहत पांडे, दिव्यांशी मिश्रा, गिरीश कुमार तिवारी, पृथ्वी राज चौहान, जावेद आदि ने भी शानदार सफलता हासिल किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण असित श्रीवास्तव, इमरान खान, नूपुर शर्मा, प्रभाकर कुमार सिंह, प्रियंका त्रिपाठी, सौरभ कुमार शर्मा, एमानुएल सर सहित कई अभिभावक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सफल विद्यार्थियों का अभिनंदन किया।