बुधवार, 30 अप्रैल 2025

लखनऊ : जेल से छूटे दुष्कर्म आरोपी ने पीडिता को दी हत्या की धमकी।||Lucknow: Rape accused released from jail threatens to kill victim.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जेल से छूटे दुष्कर्म आरोपी ने पीडिता को दी हत्या की धमकी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई मे दर्ज दुष्कर्म के मामले मे जेल गए आरोपी ने जेल से छूटने पर मुकदमे मे सुलह के लिए पीडिता और उसकी मॉ पर दबाव बनाते हुए सुलह न करने पर जान माल की धमकी दी। भयभीत पीडिता ने थाना पीजीआई मे शिकायत की। पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार : 
जेल में जाने के बाद भी दुष्कर्म का आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जेल से जमानत पर छूटते ही आरोपी ने दुष्कर्म पीड़िता के साथ मारपीट और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए केस वापस लेने का दबाव बनाया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पुन: मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या जनपद के रहने वाले आरोपी अंकित पाण्डेय के खिलाफ थाना पीजीआई इलाके की रहने वाली पीडिता ने साल 24  दिसम्बर में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भे दिया।
◆पीडिता का आरोप है कि जनपद अयोध्या निवासी अंकित पाण्डेय जेल से छूटेन के बाद लगातार उपरोक्त मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बना रहा है बोला अगर तूने उपरोक्त मुकदमें में सुलह नहीं कि तो तुझे व तेरी मां की हत्या करवा देगें । आरोपी के द्वारा लगातार दी जा रही धमकी की वजह पूरा परिवार पूरी तरह डरा व सहमा हुआ है।
फिलहाल पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर FIR दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।