गोण्डा- पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जनपद सहित देश प्रदेश के लोगो मे भारी गुस्सा है। गोण्डा मे एक कार्यक्रम कर घटना में मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन व तायक्वोंडो ने बुधवार को नगर के गांधी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इंकलाब फाउंडेशन व तायक्वोंडो के तत्वाधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मौजूद लोगो सहित पदाधिकारियों ने आतंकी हमले की कड़ी निन्दा की और पाकिस्तान के मंसूबों को मुहतोड़ जवाब देने की मांग की। इंकलाब फाउंडेशन ने भारत सरकार से मांग किया की इस हमले में जिस किसी भी संगठन का हाथ हो उसके खिलाफ जल्द से जल्द कठोर करवाई हो। साथ ही ऐसे आतंकियों को जड़ से ख़त्म करने की मांग की गई।
इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह और डॉ प्रत्युष राज ने संयुक्त रूप से कहा कि इस तरह की घटना बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कृष्ण गोपाल ने कहा कि आतंकियों को ऐसी सजा मिले की दोबारा ऐसी घटना करने की कोई सोच भी मन मे न ला सके। श्रद्धांजलि सभा में तायक्वोंडो के समस्त खिलाड़ी, प्रमोद पांडे, सतेंद्र कुमार, अनूप, आराधना आदि लोग मौजूद रहे।