गोण्डा- इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के पारासराय पंचायत स्थित नवीन चंद्र स्मारक महाविद्यालय में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति चंद्र तिवारी ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता केके श्रीवास्तव ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे मे पूरी जानकारी दी। उन्होंने एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक विद्या भूषण द्विवेदी नें एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभों की जानकारी दी। कार्यशाला में बताया गया की एक साथ चुनाव कराने से चुनावी प्रक्रिया में सुधार होगा और इससे मतदाताओं को बेहतर विकल्प मिलेंगे। साथ ही सरकारी तंत्र पर पड़ने वाला बार-बार के चुनावों का बोझ कम होगा। इससे शासन में स्थिरता आएगी और सरकारे विकास कार्यों पर ध्यान दे सकेंगी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव व्यवस्था से अनेक लाभ होने की संभावना है। एक ही समय पर चुनाव होने से सुरक्षा बलों, चुनाव आयोग और सरकारी मशीनरी पर बार-बार बोझ नहीं पड़ेगा। राजनीतिक अस्थिरता की संभावनाएं भी कम होगी और शासन का ध्यान लगातार जनहित पर केंद्रित होगा। कार्यक्रम में धर्मपाल सिंह, देवनारायण मिश्रा, रामानंद तिवारी, चंद्रकांत तिवारी, मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, मंशाराम वर्मा, सत्यव्रत ओझा, रमेश सिंह, रवि तिवारी, अजय राठौर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।