सिद्धेश्वर पाण्डेय
दो टूक ,आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ के 27वें स्थापना दिवस पर शतचण्डी महायज्ञ और हवन का अयोजन किया गया । इस दौरान श्रृंगार, छप्पन भोग , महा रुद्राभिषेक के बाद प्रसाद का वितरण किया ।
बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर फूलपुर तहसील के दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ का 27 वां स्थापना दिवस मनाया गया । विद्वान पंडितों और आचार्यो के द्वारा शत चण्डी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया ,इसके बाद रुद्रा अभिषेक विधि विधान हुआ । छप्पन भोग माता आद्य शक्ति दक्षिण कालिका कौल पीठ को समर्पित कर पूजन अर्चन किया गया । देर शाम को हवन यजमानों के द्वारा हुआ । हवन के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया । दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन हर वर्ष दक्खिन गांव माहुल स्थित आद्या श्रीमद दक्षिण कालिका कौल पीठ पर शत चण्डी महा यज्ञ ,रुद्रा अभिषेक , छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है । अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान और पुण्य अक्षय हो जाता है । आज ही के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था । जिससे यह दिन और विशेष हो जाता है । यह दिन अक्षय मुहूर्त होता है ।
कौल पीठ के संरक्षक आशुतोष बन्दन ने सभी आये हुए लोगों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर माता भुवनेश्वरी , आचार्य जयेंद्र पाण्डेय ,पारितोष बन्दन ,अकाश श्रीवास्तव ,राकेश श्रीवास्तव, गुडडू , निखिल श्रीवास्तव ,मनोज मोदनवाल आदि लोग रहे ।