लखनऊ :
रिटायर IAS को जख्मी कर चेन लूट करने वाले दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के विकास नगर मे टहलते वक्त रिटायर आईएएस को जखमी कर चेन लूट करने वाले शातिर दो लुटेरों को
अपराध शाखा, क्राइम,सर्विलांस टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना विकासनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार घटना का खुलासा किया।
विस्तार :
DCP उत्तरी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना विकास नगर क्षेत्र में 27 सितम्बर को अपने घर के बाहर टहल रहे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रेमनारायण द्विवेदी के साथ उन्हें घायल कर लुटेरों ने चेन लूट कर फरार हो गए । घटना के बाद क्राइम टीम उत्तरी जोन व थाना विकासनगर पुलिस टीम ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे तलाश करते हुए मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार स्नेचरों का नाम राजप्रताप सिंह उर्फ बाबू उर्फ छपरी पुत्र योगेश कुमार उर्फ बबलू निवासी ग्राम सुरियामऊ थाना गोसाईगंज, लखनऊ,
2. इन्द कुमार उर्फ इन्दल निवासी ग्राम मिरजागर, पोस्ट-कुकहारामपुर, थाना शिवरतनपुर अमेठी जो सेक्टर-3 थाना विकास नगर जनपद लखनऊ। दोने के विरुद्ध पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज है। इनके पास लूटी गई चेन को बेचकर प्राप्त धनराशि 7810 रूपये । एक अदद नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस 32 बोर ।
◆बताते चले कि
प्रेमनारायण द्विवेदी सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी प्रेम नारायण निवासी 3/ए-15 सेक्टर-3 थाना विकासनगर जनपद लखनऊ उम्र 69 वर्ष द्वारा बावत वादी मुकदमा से घर के बाहर टहलनें के दौरान उन्हें घायल कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी चैन लूट लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 170/2024 धारा 309(6) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देश में टीमें गठित की गयी थी। घटना के उपरान्त सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सूचनाओं के संकलन के उपरान्त आज मुखविर DAY OFFICER की सूचना परअपराध शाखा, क्राइम टीम उत्तरी जोनव थाना विकासनगर पुलिस द्वारा घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों की पहचान करते हुए दिनांक 01.10.2024 को थाना विकासनगर लखनऊ के मिनी स्टेडियम से 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से चैन बेचकर प्राप्त किये गये पैसों की बरामदगी की गयी तथा राजप्रताप सिंह के कब्जे से 01 अदद अवैध तंमचा 32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर की बरामदगी की गयी। अभि०गण को कारण गिरफ्तारी बताते हुए अन्तर्गत धारा 309(6)/317(2) भादवि में नियमानुसार सुबह 04.40 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया एवं बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। बरामदशुदा अवैध देशी तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना विकासनगर मु0अ0सं0 171/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थानों से जानकारी की जा रही है।
इनका एक साथी सैब्य श्रीवास्तव उर्फ राहल अभी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।