गोण्डा :
आधा दर्जन महिलाओं ने बिजली रास्ता नाली की मांग को लेकर दिया पत्र।।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना विकास खण्ड के ग्राम बंशी पुरवा पोस्ट दुल्हापुर बनकट में बिजली लगवाने नाली और रास्ता निर्माण कराने की मांग लेकर सोमवार को करीब आधा दर्जन महिलायें खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंच गयी और अपना मांग पत्र देने के लिए विडियों का घँटों इंटरजार करती रहीं। कुछ देर बाद वे अपने ऑफिस से निकल कर गाड़ी में बैठे और चले गये हालांकि महिलाओं ने अपना मांग पत्र खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर दे कर उपरोक्त मागों का कार्यवाही की मांग की है।
दिए गए मांग पत्र में मायादेवी, बिट्टी देवी, प्रेमा देवी, विमला, सुमन, माला, दुर्गा देवी, किशना काजल के अतिरिक्त सूरज ने हस्ताक्षर बनाये है। सभी ने नाली और रास्ता बनवाये जाने के साथ गाँव में विधुतीकरण की मांग की है।