मंगलवार, 1 अक्तूबर 2024

लखनऊ : घर बुलाकर डिलीवरी ब्वाय की कर दी थी हत्या हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा।||Lucknow : The person who had called the delivery boy to his home and killed him has been arrested, police made the revelation.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर बुलाकर डिलीवरी ब्वाय की कर दी थी हत्या हुआ गिरफ्तार,पुलिस ने किया खुलासा।।
◆ पुलिस  टीमे शव और साथी की तलाश मे जुटी।
दो टूक :  लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मे बिगत दिवस फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वाय भरत कुमार के पुराने परिचित गजानन और आकाश ने मिलकर कर साजिश के तहत तीनों ने पहले सामान डिलीवरी के लिए उसे घर बुलाया। कमरे में भीतर ले जाकर बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी। हत्या करने के मामले मे पुलिस टीम ने एक आरोपी आकाश को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।  आंनलाइन 90 हजार का दो मोबाइल मंगा कर डिलवरी उपरांत पैसा न देना पड़े इस लिए डिलवरी मैन की हत्या कर शव इन्दिरा नगर मे फेक दिया था।  इसका साथ अभी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है पुलिस टीमे डिलवरी ब्याय का शव बरामद करने मे जुटी हुई है।
विस्तार :
DCP ईस्ट शशांक सिंह ने बताया कि थाना चिनहट मे डिलवरी मैन की गुमसुदगी दर्ज एवं अगवा कर हत्या मामले मे पुलिस टीम छानबीन के दौरान के दौरान एक शातिर बदमाश आकाश शर्मा पुत्र साधू शरण शर्मा निवासी मोहल्ला मोहरियान दरियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी हालपता ग्राम तकरोही थाना इन्दिरा नगर लखनऊ को सोमवार को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरु घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस पूछताछ मे पता चला कि आरोपी आकाश शर्मा ने अपने साथी गजानन्द के साथ मिलकर दो मंहगे मोबाइल मंगाए थे जिनकी कीमत लगभग 90 हजार थी। डिलवरी के समय पैसा देना था। जब
डिलवरी ब्वाय भरत कुमार पार्सल लेकर देने पहुचा तो आकाश और गजानंद ने  पैसा न देना पड़े इसके लिए डिलवरी ब्याय को कमरे बुलाकर साजिश के तहत दबाकर हत्या कर शव को उसी के बैग मे रखकर इन्दिरा नहर  मे फेक दिया था।
◆बताते चले कि आदर्श कोष्ठा द्वारा दिनांक 26.09.2024 को डिलवरी ब्वाय भरत कुमार पुत्र राम मिलन निवासी म0न0-7 सरिता विहार कालोनी सतरिख रोड थाना चिनहट जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष के गुम हो जाने के संबन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी संख्या-84/2024 पंजीकृत किया गया। गुमशुदगी की जांच उ0नि0 श्री अंकुश द्वारा की गयी।
जिसमें गुमशुदा के पतारसी सुरागरसी के क्रम में प्रकाश में आया कि हिमांशु कनौजिया नामक व्यक्ति द्वारा फ्लिपकार्ट एप से मोबाइल बुक किये गये, जब डिलवरी ब्वाय ने काल किया तो हिमांशु द्वारा बताया गया कि उक्त बुकिंग मेरे मोबाइल से मेरे पड़ोसी गजानन्द दुबे द्वारा बुक किये गये थे। जिसमें हिमांशु द्वारा गजानन्द का मो0नं0 डिलवरी ब्वाय को दे दिया गया। पुलिस टीम द्वारा जब सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये तो फुटेज में डिलवरी ब्वाय भरत कुमार उपरोक्त गजानन्द दुबे के घर की
तरफ जाने परन्तु वापस न आने जबकि उस समय गजानन्द व आकाश का घर में ही थे, इस पर डिलवरी ब्वाय के साथ किसी अनहोनी घटना की आशंका प्रतीत हुई।
जिसके उपरान्त दिनांक 30.09.2024 को वादी मुकदमा प्रेम कुमार द्वारा गजानन्द व आकाश द्वारा वादी के भाई का अपहरण कर हत्या कर शव को इन्दिरानहर में फेंक देने के संबन्ध में मु0अ0सं0-468/2024 धारा 140(1)/103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया।
जिसकी विवेचना प्रा०नि० श्री अश्वनी कुमार चतुर्वेदी द्वारा की जा रही थी जिसमें अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 01.10.2024 को अभियुक्त आकाश शर्मा पुत्र साधू शरण शर्मा निवासी मोहल्ला मोहरियान दरियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी हालपता ग्राम तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष को इन्दिरानहर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जी रही है। शव की बरामदगी हेतु एसडीआरएफ टीम निरंतर नहर की बहाव की दिशा में खोजबीन कर रही है।
अनावरित अभियोग का विवरण-
1. मु0अ0सं0 468/2024 धारा 140 (1)/103(1)/238 बीएनएस थाना चिनहट जनपद लखनऊ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
01-आकाश शर्मा पुत्र साधू शरण शर्मा निवासी मोहल्ला मोहरियान दरियाबाद थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी हालपता ग्राम तकरोही थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष। फरार चल रहे गजानन्द दुबे की तलाश की जा रही है।
बरामदगी-
◆ मोबाईल बीबो V 44 PRO कलर टाईटेनियम ग्रे 256 जीबी।
◆ रेडमी 13सी 5जी (स्टार्टरेल) ग्रीन 128 जीबी ।
◆ कुर्ती लाल रंग की सफेद छापदार,
◆ मैरून प्लाजो मय डुपट्टा सेट
◆डागरी वाला साईज L,
◆ न्यू कोरियो साईज M,
◆ नेल आर्ट सेट 02,
◆ मिल्टन वाटर बाटल स्टीनलेश स्टील,
◆ डी टैन ग्लो नाईट क्रीम उबटन,
◆ साईस वाटर ब्राईट,
◆बेबी म्यूजिकल ट्वाय,
◆ सुनील क्रस्टल ब्रास तनमानिया मय पैक,
◆ गूगल पिक्सल 7 प्रो मोबाईल,
● गारबेज पैक 3 सेट,
◆ मदर्स स्प्रास क्लिंजर बोटल,
◆लेकमी लिपस्टिक लाग लास्टिक 16 हावर्स,।
◆ मोबाईल फोन टूटा हुआ 2 अदद कबर पर डैड व माम लिखा हुआ डाटा केबल टाईप बी इत्यादि डिलवरी ब्याय का समान बरामद हुआ है।
DCP ईस्ट शशांक सिंह की बाईट---