गोण्डा :
1.69 करोड़ से बनेगी कान्हा गौशाला, शुरू हुयी जमीन की तलाश।।
दो टूक : गोंडा जनपद के नगर पंचायत धानेपुर में एक करोड़ 69 लाख रूपये की लागत से कान्हा गौशाला बनाई जानी है। इसके लिए पर्याप्त जमीन नगर पंचायत को नही मिल रही है। अम्बेडकर नगर वार्ड में स्थित भूमि की पैमाइश के लिए सोमवार को लेखपाल हितेश तिवारी, राजिंदर वर्मा, कानूनगो अशोक शुक्ला व नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय ने कवायद शुरू कर दी है। मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रक्षाराम मौजूद रहे उन्होंने बताया की गौशाला के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है। पैमाइश के बाद यदि पर्याप्त जमीन उपलब्ध हो जाती है तो शीघ्र ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। गौशाला बनने से नगर क्षेत्र पशुओं से मुक्त हो जाएगा ग्रामीण क्षेत्रों में बनी गौ शालाओं में नगर के घुमंतू पशुओं को जगह नही मिल पा रही है।