गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ:STF के हत्थे चढ़ा UPP पेपर लीक का मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा भेजा गया जेल।।||Lucknow:Rajiv Nayan Mishra, the mastermind of UPP paper leak, caught by STF and sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ:
STF के हत्थे चढ़ा UPP पेपर लीक का मास्टर माइंड राजीव नयन मिश्रा भेजा गया जेल।।
दो टूक: यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले  मे फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि राजीव नयन मिश्रा पहले भी कई बड़े एग्जाम के पेपर लीक करवा चुका है और जेल भी जा चुका है।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश ADG एलओ अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीट मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा निवासी प्रयागराज को UPSTF नोएडा यूनिट ने एलजी चौक, ग्रेटर नोएडा के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार राजीव नयन मिश्रा पहले भी कई बड़े एग्जाम के पेपर लीक करवा चुका है और जेल भी जा चुका है यूपी पुलिस और STF की टीम कई दिनों से उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी
शातिर राजीव नयन मिश्रा के विरूद्ध निम्न अभियोग का पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है-
1- मु0अ0सं0 522/21 धारा 420/467/468/471 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी ।
2- मु0अ0सं0 15/23 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि ग्वालियर काईम ब्रान्च ग्वालियर मध्य प्रदेश।
3- मु0अ0सं0 166/24 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि एवं 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम थाना कंकरखेडा मेरठ।

बता दें की यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में तकरीबन 48 लाख नौजवानों ने किस्मत अजमाई थी लेकिन पेपर लीक की वजह से एग्जाम कैंसिल करना पड़ा था. सिपाही भर्ती रद्द होने के बाद से ही पुलिस पेपर लीक के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है इस मामले में अब तक 300 से ज्यादा आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
■ राजकुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० फील्ड यूनिट, नोएडा के मुताबिक
 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाकर प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ जारी है 
एसटीएफ टीम ने दो अप्रैल को एस०टी०एफ० यूनिट गौतमबुद्धनगर की टीम को अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु०अ०सं० 166/24 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 3/4/7/8/9 उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम में वांछित अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा भोपाल से दिल्ली आया हुआ है और वह आज किसी से मिलने एलजी चौक, ग्रेटर नोएडा के पास जायेगा। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस०टी०एफ० नोएडा टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी करके अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।
इंजीनियर बनने के बजाय गया सॉल्वर गैग का सरगना।।
■ गिरफ्तार राजीव नयन मिश्रा ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 32 साल है और उसने सत्यसाई यूनिवर्सिटी, भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग में बी०टेक किया है। माता-पिता की मृत्यु हो जाने के उपरान्त उसने अपने मामा के यहाँ रहकर पढ़ाई की तथा वर्ष 2010 में बी0टेक
करने के लिए टी०आई०टी० कालेज भोपाल में एडमिशन लिया, यहीं पर इसकी मुलाकात मधुबनी बिहार निवासी सुभाष प्रकाश एंव अतुल वत्स से हुई। यह दोनो भोपाल के विभिन्न कालेजों में पैसा लेकर एडमिशन कराने का गैंग चलाने लगे। 
शातिर राजीव नयन मिश्रा की वर्ष 2019 में तरूणेष अजारिया उर्फ गुरूजी (जो भोपाल का रहने वाला था और पेपर लीक कराकर भर्ती कराने का गैंग चलाता था।) राजीव नयन मिश्रा ने तरुणेष अजारिया के साथ मिलकर भोपाल के एन०एच०एम० के अन्तर्गत नर्सिंग स्टाफ की भर्ती का पेपर लीक कराया जिसमें राजीव नयन मिश्रा, तरूणेष अजारिया के साथ ग्वालियर से जेल गया था। इस सम्बन्ध में ग्वालियर काईम ब्रॉच पर मु०अ०सं० 15/23 घारा 420/467/468/471 भादवि का अभियोग पंजीकृत है।
 अतुल वत्स ने अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की मुलाकात डा० शरद से कराई थी, जो पेपर लीक कराने का गैंग चलाता था और गौतमबुद्धनगर निवासी रवि अत्री से भी जुड़ा हुआ था। डा० शरद के माध्यम से अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा की मुलाकात रवि अत्री से हो गयी थी। इसके बाद रवि अत्री एवं अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने मिलकर उ०प्र० पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराया था। अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर रीवा मध्य प्रदेश के शिव महाशक्ति रिसोर्ट में लगभग 300 परीक्षार्थियों को पेपर पढाया था तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा द्वारा रवि अत्री एंव विक्रम पहल उर्फ हवलदार व अन्य गैंग के अन्य सदस्यों के साथ गुरूग्राम हरियाणा के ग्रीन वैली रिसोर्ट में काफी अभ्यार्थियों को पेपर पढाया गया था। अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा ने पूछताछ में यह भी बताया कि जनपद झांसी में बन्द मोनू गुर्जर और रजनीश रंजन तथा गौतमबुद्धनगर जेल में बन्द मोनू पंडित, गौरव तथा प्रमोद पाठक पुराने परिचित हैं तथा सभी मिलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार से धांधली करके पैसा लेकर भर्ती कराने का गैंग चलाते हैं।
पेपर लीक का मास्टर माईंड राजीव नयन मिश्रा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/24 घारा 420/467/468/471/120बी भादवि एवं 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अभियोग में वांछित चल रहा था जिसको गिरफ्तार कर इस अभियोग में दाखिल कर राजीव नयन मिश्रा से अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में गहनता से छानबीन की जा रही है।
पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर ADG L&O अमिताभ यश का बयान -