गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ :सेंध लगाकर चोर ने जनसेवा केंद्र में किया चोरी।||Lucknow:A thief broke into the public service centre and committed theft.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सेंध लगाकर चोर ने जनसेवा केंद्र में किया चोरी।।
दो टूक: लखनऊ के थाना नगराम इलाके में स्थित एक जन सेवा केंद्र पर मंगलवार की रात को चोर ने सेंध लगाकर हजारों रुपए की नकदी समेत अन्य सामान चुरा ले गए। बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। 
विस्तार:
लखनऊ के नगराम कस्बा क्षेत्र के असलम नगर गांव निवासी परमजीत अपने दोस्त राजेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर कनौजिया मार्केट में जन सेवा केंद्र चलाते हैं। प्रतिदिन की भांति वह मंगलवार की शाम जन सेवा केंद्र बंद करके अपने घर चले गए। बुधवार की सुबह पड़ोसी मेडिकल दुकानदार प्रमोद रही ने उन्हें दुकान में चोरी होने की जानकारी दी। जब वे सहज जन सेवा केंद्र पर पहुंचे तो देखा कि सहज जन सेवा केंद्र में पीछे की दीवार में सेंध लगा है। सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर मेज की रैक में रखी 55 हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान उठा ले गए। जिसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर चोरों के खोजबीन में जुट गई है। नगराम थाना प्रभारी ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।