गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ :अमौसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देकर फरार हुए सोको थानाना तस्कर केस दर्ज।।||Lucknow : Soko police station smuggler case registered at Amausi airport by dodging the officials and escaped.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अमौसी एयरपोर्ट पर अधिकारियों को चकमा देकर फरार हुए सोको थानाना तस्कर केस दर्ज।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर कस्टम विभाग की हिरासत में लिए गए सोना तस्करों के संदिग्ध परिस्थति में चकमा देकर फरार होने खबर कस्टम विभाग के अधिकारी मे हड़कंप मच गया। इस मामले में कस्टम विभाग ने बीते बुधवार को सरोजनी नगर थाना में मुकदमा पंजिकृत कराया है।
विस्तार
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की देरशाम को शारजाह से एक फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी थी। चेकिंग के दौरान कस्टम विभाग ने तीस यात्रियों को सोना एवं विदेशी सिगरेट की तस्करी में पकड़ा था 
इन तस्करों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया था पूछताछ चल रही थी जांच के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। तभी चकमा देकर सभी तस्कर फरार हो गए। कस्टम ने बहुत देर तक मामला दबाए हुए था मंगलवार को कस्टम ने थाना सरोजनी नगर में मामला दर्ज कराया है। कस्टम के पास यात्रियों के पासपोर्ट भी हैं।मिली सूचना के आधार पर उसके आधार पर पुलिस काम का रही है।
 ■ मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट परिसर के भीतर कड़ी केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती होती है और उनकी ही निगरानी में सभी को रखा गया था। तस्करों के भागने की जानकारी होने पर अभी तक डीआरआई या कस्टम विभाग की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। मंगलवार देर शाम पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी।
शारजाह से आए 36 यात्रियों के पास से राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की सूचना पर कस्टम ने लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर 3.13 करोड़ रुपये की विदेशी सिगरेट और 23.90 लाख रुपये नकद बरामद किया। सूचना थी कि इन यात्रियों के पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट भी है। करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोने का पेस्ट होने की सूचना की जांच के दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई। तभी चकमा देकर 30 यात्री फरार हो गए। उनके पास करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में विदेशी सिगरेट है। कस्टम की टीम ने एक महिला सहित छह लोगों से पूछताछ की। इस आधार पर 36 संदिग्ध यात्रियों के सामान की जांच की गई। उनके पास से विदेशी सिगरेट और नकद बरामद किए गए।
एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह की बाईट-