गुरुवार, 24 जुलाई 2025

नोएडा दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे लो-हाइट पंखों ने काटा युवक हाथ, प्रशासन बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार?

शेयर करें:
नोएडा दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे लो-हाइट पंखों ने काटा युवक हाथ, प्रशासन बड़े हादसे का कर रहा इंतज़ार?
रिपोर्ट: देव गुर्जर
दो टूक : नोएडा शहर के थाना 126 के अंतर्गत व्यस्त एचसीएल कंपनी के पास वेंडर जोन सेक्टर 126 में एक गंभीर लापरवाही की वजह से एक युवक का हाथ कट गया, सड़क से सटी वेंडर जोन में दुकानों के बाहर अवैध रूप से कम ऊंचाई पर लटके पंखों में फंसकर एक युवक का हाथ कट गया, यह दर्दनाक घटना न केवल स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि क्या किसी बड़ी जानलेवा दुर्घटना का इंतज़ार किया जा रहा है?

युवक वेंडर जॉन के बाहर लगी दुकानों के पास अवैध रूप से फुटपाथ पर लगी टेबल कुर्सियों पर बैठकर चाय पी रहा था, भीड़भाड़ और संकुचित जगह पर कम उचाई के चलते हुए उसका हाथ दुकान के बाहर लगे पंखे की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध पंखे पूरी वेंडर जोन में लगी दुकानों के बाहर लगे हुए हैं, जो ग्राहकों की भीड़ को ठंडक देने के नाम पर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

अब देखने की बात होगी कि इस हादसे के बाद भी कोई सख्त कार्रवाई होती है कि नही ? अवैध तरीके से लटके पंखों के खिलाफ न तो आजतक दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया, न ही नोएडा प्राधिकरण ने इन पंखों को हटाने की पहल की, लोगों में आक्रोश है कि आखिर कब प्रशासन जागेगा?

स्थानीय निवासी विकास धामा का कहना है, "ये पंखे हर किसी के सिर पर लटके खतरे की तरह हैं। एक युवक का हाथ कट गया, कल किसी की गर्दन आने से जान चली जाएगी, तब कार्रवाई होगी?"

कानूनी जानकारों के अनुसार, इस तरह से सार्वजनिक जगहों पर कम ऊंचाई पर बिजली से चलने वाले उपकरण लगाना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि आपराधिक लापरवाही की श्रेणी में आता है।

अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा? क्या किसी बड़े हादसे का इंतज़ार किया जा रहा है? थाना 126 क्षेत्र की घटना ।।