गुरुवार, 24 जुलाई 2025

आजमगढ़ : विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए एमएलसी प्रतिनिधि ने सौपा ज्ञापन

शेयर करें:
 
   
 सिद्धेश्वर पांडेय
  दो टूक, आजमगढ़। एमएलसी राम सूरत राजभर के प्रतिनिधि राम सागर राजभर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय को विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए ज्ञापन दिया ।      
  ज्ञापन में एमएलसी प्रतिनिधि ने पत्र देकर मांग किया है कि पवई सब स्टेशन के बलईपुर फीडर के लिए विद्युत आपूर्ति की जाती । बलई पुर फीडर को विद्युत आपूर्ति बहुत ही खराब है । 24 घण्टे में मात्र 4 से 5 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाती है । वही लो वोल्टेज से होने के कारण लोग परेशान रहते । गर्मी के समय मे विद्युत कटौती और लो वोल्टेज लोग के लोगो के लिए समस्या बनी हुई है । एमएलसी प्रतिनिधि राम साग़र राजभर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय को ज्ञापन देकर शीघ्र बलई पुर फीडर की विद्युत आपूर्ति सुधारने की मांग किया है ।