मंगलवार, 29 जुलाई 2025

अम्बेडकरनगर : ट्रक काटकर बेचने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे।।||Ambedkar Nagar : Those who cut the trucks and sold them were caught by the police.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
 ट्रक काटकर बेचने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे।।
ट्रक से चोरी का माल ले जाते तीन  गिरफ्तार।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना महरुआ पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान
ट्रेलर काटकर उसका केबिन और अन्य पुर्जे चोरी कर बेचने वाले तीन चोरो को रंगे हाथों पकड़ लिया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार : 
महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के नेतृत्व महरुआ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से ट्रेलर काटकर उसका केबिन और अन्य पुर्जे चोरी करने तथा उसे बेचने की साजिश रच रहे तीन व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला गंभीर होने के कारण बीएनएस की धारा 318(4) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कटरिया बड़ागांव में एक मकान के सामने खड़े ट्रेलर को अवैध रूप से काटा जा चुका है और उसके पुर्जों को चोरी कर ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक ट्रक पर ट्रेलर का केबिन,30 पीस टायर और एयर लाइनर लदा हुआ था,जिसे ढंकने का प्रयास किया जा रहा था।तीनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।सत्यकाश जायसवाल, निवासी पल्है थाना महरुआ,अंबेडकरनगर,संजय कुमार लम्मा, निवासी बरपुर कला, थाना कोतवाली देहात, सुल्तानपुर,अनिल सिंह उर्फ टिंकू,निवासी करइया, थाना मुसाफिरखाना, अमेठी,तीनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने बिहार के रोहतास जिले से फर्जी दस्तावेज के सहारे ट्रेलर खरीदा था। ट्रेलर को टुकड़ों में काटकर कबाड़ियों को बेच दिया गया था।अब बचा हुआ केबिन वे झारखंड के रांची भेज रहे थे।जिसमें बरामद हुए सामान ट्रेलर का केबिन (BR24GC7758 नंबर),30 अदद टायर,एयर लाइनर,एक ट्रक (UP44 BT 0704) जिस पर माल लदा था।पूछताछ में पाया गया कि ट्रेलर के न तो वैध रजिस्ट्रेशन पेपर थे,न ही लाइसेंस अथवा लायरेन्स। चालकों ने स्वीकार किया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वे सत्य प्रकाश का माल ट्रक में लादकर ले जाते थे।थाना अध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि तीनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।