बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ :मालिक की मासूम बेटी से नौकर ने किया दुष्कर्म बनाया वीडियो,हुआ गिरफ्तार।||Lucknow: Servant raped master's innocent daughter, made video, arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
मालिक की मासूम बेटी से नौकर ने किया दुष्कर्म बनाया वीडियो,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर इलाके में एक नौकर ने अपने मालिक की बेटी से दुष्कर्म कर उसकी अपने फोन में वीडियो बना लिया । आरोपी ने छात्रा को किसी से कुछ भी बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। जिससे छात्रा काफी डर गई। परिजनों को दूसरे दिन घटना की जानकारी होने पर बिजनौर थाने पहुंच कर रेप सहित एससीएसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
विस्तार::
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में बीस वर्षो से रह रहे एक घरेलू नौकर ने अपने मकान मालिक की मासूम बेटी के साथ बुरा काम करके उसका अश्लील वीडियो बनाया लिया था। वहसी द्वारा की की गई दरिंदगी से नौकर और मालिक के विश्वास का रिश्ता शर्मसार किया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी नौकर राजू कुशवाहा ऊर्फ राहुल को पकड़ कर बिजनौर पुलिस के सिपुर्द किया। पीड़ित बच्ची के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
डीसीपी दक्षिणी की बाईट--