बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ :रोजा इफ्तार मे शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर||Lucknow: Union Minister Kaushal Kishore participated in Roza Iftar.||

शेयर करें:
लखनऊ :
रोजा इफ्तार मे शामिल हुए केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ।।
दो टूक:, राजधानी लखनऊ के वृन्दावन योजना सेक्टर 16 अंबर मस्जिद अंबर धर्मार्थ धर्मशाला निकट संजय गांधी अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने 
बुधवार को आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में देश के केन्द्रीय मंत्री सांसद कौशल किशोर शामिल होकर कौमी एकता का संदेश दिया। 
वहीं सभा का आयोजन गायत्री मंत्र से प्रारंभ हुआ अनेकता में एकता का दृश्य बड़ा ही मनोहारी था। समाज के अनेक गणमान्य बंधुओं की उपस्थित आपसी सौहार्द एवं होली मिलन जैसी अनेक स्मृतियों को सजोए थी। यह कार्यक्रम भाईचारे एवं एकता को दृष्टिगोचर कर रहा था। शाइस्ता अंबर समाजसेवी एवं अध्यक्ष ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड ने आए हुए अतिथियों का साभार व्यक्त किया।