बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ : बदमाशों ने कारोबारी के ड्राइवर को पीटकर लूटा एसयूवी,भागते वक्त पलटी,दुधिए की बाईक छीनकर भागे।||Lucknow : Criminals robbed the businessman's SUV after beating his driver, it overturned while fleeing, they snatched the milkman's bike and fled.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बदमाशों ने कारोबारी के ड्राइवर को पीटकर लूटा एसयूवी,भागते वक्त पलटी,दुधिए की बाईक छीनकर भागे।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र मिठाईवाला चौराहे के पास बीते मंगलवार को बदमाशों ने एक कारोबारी के ड्राइवर को पीटकर एसयूवी लूट लिया और भागते वक्त हैनीमैन चौराहे के पास एसयूवी पलट गई। इस पर बदमाश एक दूधिये को पीटकर उसकी बाइक छीनकर भाग निकले। कारोबारी की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही है।
विस्तार
मिली जानकारी के मूल देवरिया जनपद के दिनेश यादव लखनऊ के तकरोही इन्दिरा ने रहते और कान्ट्रेक्टर का कारोबार करते है।
इन्होने बताया कि बीते मंगलवार को अपने ड्राईवर 
सान बाबू (सन्नू) पुत्र फकीर अली निवासी ग्राम सरड्याँ बरेठी बारबंकि के साथ मिठाई लाल चौराहे के पास विश्वास खण्ड गोमती नगर में बलरामपूर चीनी मिल के कार्ययाल मे जी. एस. साहब से मिलने आया था मेरी उनसे बात हुई थी उस समय
जी. एम साहब आफिस नही आये थे मैने अपने ड्रइवर से कहा गाड़ी पार्क कर दो। वहां मौजूद गार्ड ने मना कर दिया और कहा यहां अभी साहब की गाडी आयेगी तो अपनी गाडी हटानी पडेगी उसके बाद ड्रइवर दूसरी जगह गाडी खडी करने चला गया तभी मैं आफिस के पास ही एक चाय के ठेले के पास गया तभी दौड़ता हुआ गार्ड आया कि साहब आपकी गाडी छीन गई मैने कहा कि मेरी गाडी कैसे चोरी हो सक्ती है। ड्रइवर तो उसी में है तभी मेरा ड्रइवर भी आ गया और बताया कि दो लोग मुझको
मार कर गाडी से उतार कर जबर्दस्ती गाडी छीनकर ले गये है एक और कंस्ट्रक्टर जी.एम साहब से मिलने आये थे उनकी गाडी से हम लोग गाडी खोजने निकले ड्रइवर भी मेरे साथ था तभी हमें पता चला कि मेरी गाडी विराट खण्ड घोषड़िया के पास पलट गयी है गाडी छिनने वाले दोनो बदमासो ने दुधिए को मारपीट कर बाईक UP 32 KW 1047 छीनकर भाग निकले थे।
गोमतीनगर पुलिस ने मिली तहरीर के आधार एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
बाईट -- रवीना त्यागी---