लखनऊ :
कूड़ा फेकने को लेकर दो पक्षों में हुआ जमकर विवाद व मारपीट।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र थाना के औरंगाबाद ख्वाजापुर में बीते सोमवार सुबह कूड़ा फेकने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद व मारपीट हुई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से तीन महिलाओ को थाने में लाकर शांतिभंग की कार्यवाही करते हुए चालान कर दिया । वहीं एक पक्ष की युवती ने दूसरे पक्ष के चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में नामजद शिकायत दी । पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है ।
विस्तार:
आशियाना क्षेत्र अंतर्गत औरंगाबाद के ख्वाजापुर गांव में बीते सोमवार को सुबह लगभग 7 बजे घर के सामने कूड़ा फेकने को लेकर दो पक्षों में विवाद और जमकर मारपीट हुई । स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुंची कंट्रोल रूम व स्थानीय आशियाना पुलिस दोनों पक्षों से एक विधवा लक्ष्मीयाना समेत तीन महिलाओ को मौके से उठा कर थाने ले आई और शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया । शांतिभंग की कार्यवाही के बाद एक पक्ष की 19 वर्षीय युवती ने अपने पड़ोसी युवको सुनील पुत्र महादेव व सुशील, अमित, नितिन पुत्रगण किशोर पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर दी कि चारो पड़ोसी युवक बुरी नियत से उसे जबरन कमरे में घसीट ले गए और उसके नाजुक अंगो संग छेड़छाड़ करने लगे । युवती के विरोध करने पर युवकों ने उसके गुप्तांगों समेत पूरे शरीर को बुरी तरह से पीटा जिससे उसके गुप्तांगों में चोट आ गई ।
इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि कूड़ा फेकने को लेकर दोनो पक्षों में विवाद में विवाद हुआ था । सूचना पर पहुंची पुलिस दोनो पक्ष की महिलाओं को थाने में लाकर शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया । युवती के द्वारा दी गई शिकायत के मामले की जाँच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।