लखनऊ :
रिटायर BSF जवान पर पडोसी ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला,हुआ गिरफ्तार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर एल में रहने वाले बीएसएफ से अवकाश जवान पर बीते मंगलवार रात दबंग पडोसी ने बिना वजह बाद विवाद कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया चीख पुकार सुनकर जुटे पडोसियो ने घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद थाने पहुंच कर पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक आशियाना क्षेत्र अंतर्गत एलडीए कॉलोनी सेक्टर - एल में अपने परिवार संग रहने वाले बीएसएफ से सेवानिवृत कमलेश राजपूत पुत्र रामविलास राजपूत की माने तो रोज की भांति मंगलवार रात करीब 9:30 बजे वह खाना खाकर अपने घर के बाहर टहल रहे थे । इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला जगदीश अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होकर उन्हें अपशब्द कह रहा था । जैसे पीड़ित कमलेश उसके दरवाजे के निकट से गुजरे तो वह हमलावर होकर धारदार कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया मौके से भाग निकला । कुल्हाड़ी के हमले से कमलेश का बायां कंधा जख्मी हो गया । परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से घायल कमलेश को इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने कंधे में फैक्चर होने की पुष्टि की । असपताल से उपचार लेकर पीड़ित ने स्थानीय आशियाना थाने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ नामजद तहरीर शिकायत देते हुए एफआईआर दर्ज कराया है।