बुधवार, 3 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर:अत्याधुनिक तरीके से जिला अस्पताल में हार्निया का हुआ सफल ऑपरेशन।||Ambedkar Nagar:Hernia operation was successfully done in the district hospital in a very modern manner.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
अत्याधुनिक तरीके से जिला अस्पताल में हार्निया का हुआ सफल ऑपरेशन।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक: अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने मंगलवार को एक मरीज का अत्याधुनिक तरीके से हार्निया का सफल ऑपरेशन किया। इस सफलता पर सीएमएस व अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने टीम को बधाई दी। 
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के बसखारी निवासी संदीप कुमार पेट में दर्द होने पर जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे थे जांच में मरीज को हार्निया की पुष्टि हुई। चिकित्सकों की सलाह पर एक दिन पहले वह ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुए। मंगलवार को डॉ. बिपिन वर्मा व डॉ. एसडी मिश्र की टीम ने नए तरीके से हार्निया का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. बिपिन वर्मा ने बताया कि हार्निया के ऑपरेशन में पेट के दाएं व बाएं दोनों तरफ चीरा लगाया जाता है। संबंधित का जो आपरेशन हुआ है उसमें सिर्फ दाएं तरफ चीरा लगाया गया। ऐसा ऑपरेशन जिले में पहली बार हुआ है।