अम्बेडकरनगर:
आचार संहिता के उल्लंघन पर सफाईकर्मी निलंबित।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकरनगर विधानसभा क्षेत्र टांडा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले पियारेपुर में तैनात सफाई कर्मचारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच अपर जिला पंचायतराज अधिकारी को सौंपी है।
विस्तार:
बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में विधानसभा क्षेत्र टांडा में ग्राम प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन हुआ था। इसमें बसावनपुर की ग्राम प्रधान के पति महेश कुमार भी शामिल हुए थे। महेश पियारेपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात हैं। कार्यक्रम के दौरान महेश ने भाजपा की पट्टिका भी पहन ली। उसका यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसे संज्ञान में लेते हुए डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को जांच सौंपी, जांच में मामला सही पाया गया। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर डीपीआरओ कार्यालय ने सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा। 31 मार्च को जो स्पष्टीकरण दिया गया वह संतोषजनक नहीं था। इस पर डीपीआरओ ने उसे निलंबित कर दिया।डीपीआरओ कार्यालय के लिपिक के बाद अब इसी कार्यालय से जुड़े सफाईकर्मी ने भी भाजपा के ग्राम प्रधान सम्मेलन में पहुंचकर झंडा थाम लिया। कार्यक्रम खत्म होते ही रविवार को सफाईकर्मी द्वारा राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने का मामला सोशल मीडिया पर फैल गया। प्रशासन ने सफाईकर्मी के निलंबन की भी तैयारी शुरू कर दी है।आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी कर्मचारियों की मनमानी जारी है। राजनीतिक दलों से जुड़ाव का मोह आचार संहिता की सख्ती के बाद भी दूर नहीं हो पा रहा। दो दिन पहले अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ग्राम प्रधान के सम्मान समारोह में डीपीआरओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक सुनील वर्मा पहुंच गए थे। उनकी पत्नी नीता ग्राम पंचायत कटुई की ग्राम प्रधान हैं। पत्नी के स्थान पर सुनील कार्यक्रम में पहुंचे और माला आदि पहन लिया। डीएम अविनाश सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव ने कर्मचारी को निलंबित कर दिया।यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब रविवार को टांडा में आयोजित भाजपा के ग्राम प्रधान सम्मान सम्मेलन में पियारेपुर प्रथम में तैनात सफाईकर्मी महेश कुमार पहुंच गए। उनकी पत्नी बसावनपुर ग्राम पंचायत की प्रधान हैं। उन्हीं के स्थान पर महेश कुमार ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर भाजपा के झंडे वाली पट्टिका धारण कर ली। भाजपा नेताओं ने बाकायदा उनका कार्यक्रम में सम्मान किया। इस मामले ने भी कुछ ही देर में तूल पकड़ लिया।