बुधवार, 3 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर :ऐसा बकरा जो बना आकर्षण का केन्द्र, जिसका 5 लाख लग चुका है दाम।||Ambedkar Nagar:A goat which has become the center of attraction, whose price has been set at Rs. 5 lakhs.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
ऐसा बकरा जो बना आकर्षण का केन्द्र, जिसका 5 लाख लग चुका है दाम।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम सभा प्रतापपुर चमुर्खा के मजरा मदनगढ़ गाँव में ऐसा बकरा जिसके दाहिने पैर पर मोहम्मद,लिखा है, बकरे क खरीदार 5 लाख रुपए दाम लगा चुके है। रमजान का महीना ईद के बाद बकरीद मे अच्छी कीमत मिल सकती है।
विस्तार:
जनपद के कटेहरी ब्लॉक क्षेत्र के मदनगढ़ गाँव के रहने वाले रोजन ने बकरी पालन कर रखा है उनके एक बकरे के पैर उपर गर्दन के पास उभरी आकृति मोहम्मद जैसी लिखी दिखाई देती है।
 उनका कहना है कि इस पर उर्दू भाषा में मोहम्मद का नाम लिखा है।बकरा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस बकरे की कीमत 7लाख रखी गई है। 2 साल, 3महीने के इस बकरे की अब तक 5 लाख रुपए तक की बोली लग चुकी है।बकरे के मालिक के अनुसार मोहम्मद नाम उनके धर्म में सबसे बड़ा है और बरकत देने वाला है और यह बकरा जहां भी जाएगा बरकत प्रदान करेगा। लिहाजा उसने कीमत 7लाख रुपये रखी है। बकरे की कदकाठी और डील डोल भी आकर्षक है।
बता दें कि 2 वर्ष 3 महीने के इस बकरे का वजन 45किलो  के आसपास है। और मालिक रोजन इसे विशेष तरीके से देखभाल करते हैं। बकरे को रोज नहलाने के साथ तेल से मालिश की जाती है। और कमरे के अंदर बैठने के लिए व्यवस्था की गई है और साथ ही कूलर पँखे लगे  है।बहरहाल बकरा  बिके या न बिके, लेकिन इसकी कीमत क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं बकरे की खूब मौज हो रही है।