बुधवार, 3 अप्रैल 2024

अम्बेडकर नगर :ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए 27 और मास्टर ट्रेनरों को दिया गया परीक्षण।||Ambedkar Nagar:27 more master trainers were given testing for the security of EVM machines.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
ईवीएम मशीन की सुरक्षा के लिए 27 और मास्टर ट्रेनरों को दिया गया परीक्षण।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की उपस्थित में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण 27 मास्टर ट्रेनरो को दिया गया। जिसमें एक-एक मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम मशीन को जोड़ने तथा उनके निर्वाचन के दौरान या निर्वाचन शुरू होने के पूर्व उत्पन्न होने वाले त्रुटियों के संबंध में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया।
विस्तार
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से संबंधित संपूर्ण प्रक्रिया का प्रशिक्षण 27 मास्टर ट्रेनरो को दिया गया। तथा प्रत्येक मास्टर ट्रेनरों द्वारा एक-एक करके स्वयं पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों को अवगत कराया गया साथ ही साथ कंट्रोल यूनिट, वैलिड यूनिट व वीवी पैट को सुचारू रूप से संचालित करने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से इसके बारे में विस्तृत रूप से पूछा भी गया। प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा,मास्टर ट्रेनर मौके उपस्थित रहे।