बुधवार, 3 अप्रैल 2024

मऊ : मारपीट मामले मे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर।||Mau: Police filed FIR against five people in assault case.||

शेयर करें:
मऊ : 
मारपीट मामले मे पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर।।
दो टूक :मऊ जनपद कोपागंज इलाके मे बीते दिनों ट्रेक्टर ट्राली से बालू ले जाते समय युवक और परिजनों को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल किए जाने की घटना के बाद घायल युवक की तहरीर पर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक  पीड़ित युवक बीरबहादुर पुत्र स्व० कामता प्रसाद ग्रा०भावरकोल थाना कोपागंज ने थाना कोपागंज मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते 29 मार्च को करीब आठ बजे रात्रि को एक व्यक्ति खेत में ट्रेक्टर ट्राली से बालू गिराने जा रहा था कि अचानक गांव के ही विजय भारती, कमल भारती, विपुल, विवेक रणधीर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डण्डा हमला कर दिया । चोट लगने के सिर फट गया । शोर सुनकर बीच बचाव के लिए मौके पर परिजन पहुँचे तो उन पर भी लाठी डंडों से मारपीट घायल कर दिया। मारपीट में उसके परिजन रामबदन, गुनई राम, धर्मेन्द्र कुमार, विशेष कुमार, तेजबहादुर, प्रिति पुत्री स्व० कामता को किसी गम्भीर चोटे आई है। पुलिस को दिए गए तहरीर में पीड़ित ने बताया कि वावजूद आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त पांच लोगों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।