बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ : आलमारी की चाभी बनाने के बहाने घर मे घुसे शातिर जेवरात लेकर हुए फरार।।||Lucknow : A thief entered the house on the pretext of making a cupboard key and escaped with the jewellery.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आलमारी की चाभी बनाने के बहाने घर मे घुसे शातिर जेवरात लेकर हुए फरार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के नटखेडा रोड पर रहने वाले पीड़ित ने फेरी लगा कर चाभी बनाने युवक पर लाखों रुपए के गहने चोरी करने का संदेह जताते हुए थाने में लिखित तहरीर दी सूचना मिलने पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे जांचोपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के नटखेडा रोड निवासी जय प्रकाश केसरवानी पुत्र दीप चन्द केसरवानी परिवार के साथ रहते है।
दीपचंद की माने तो बीते सोमवार उनकी पत्नी वर्षा केसरवानी और बहू घर में अकेली थी इसी दरम्यान फेरी लगा कर चाभी बनाने वाले युवक से अलमारी व बेड के लाकर की चाभी बनवाई पीड़ित का आरोप है मंलवार जब उन्होंने अपने काम से अलमारी का लाकर खोला तो लाकर से कीमती गहने गायब देख स्तब्ध रह गए । पीड़ित ने बताया कि सोमवार से फेरी वाले युवक के सिवा न ही उनके घर पर कोई भी अनजान व्यक्ति नहीं आया और न ही कोई उनके कमरे में गया । संदेह के आधार पर पीड़ित ने फेरी लगा कर चाभी बनाने वाले युवक के विरुद्ध लिखित शिकायत दी ।
■ कृष्णानगर इस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा । घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश जारी है ।