बुधवार, 3 अप्रैल 2024

मऊ : ओ.पी-राजभर ने राजभर समाज के साथ अपने निजि हितो का करते है सौदा:भीमसेन राजभर।।||Mau : OP Rajbhar deals with Rajbhar community for his personal interests: Bhimsen Rajbhar.||

शेयर करें:
मऊ : 
ओ.पी-राजभर ने राजभर समाज के साथ अपने निजि हितो का करते है सौदा:भीमसेन राजभर।।
◆MNSP ने घोसी लोकसभा सीट से लिलावती राजभर को प्रत्यासी बनाया गया।
देवेंद्र कुशवाहा:
दो टूक : मुलनिवासी सामाज पार्टि ने मऊ जनपद मे बुधवार को कार्यकर्ताओ की वैठक कर मऊ के घोषी लोकसभा सिट से प्रत्याशी की घोषणा की है और मंति ओमप्रकाश राजभर पर राजभर समाज को गुमराह करने की बात कही।
विस्तार
मुलनिवासी सामाज पार्टि राष्ट्रीय अध्यक्ष भीमसेन राजभर जी ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ.पी-राजभर ने राजभर समाज के साथ अपने निजि हितो का सौदा कर लिया। भाजपा ने राजभर आरक्षण के बदले मंत्री और संसदीय का टिकट प्राप्त कर लिया। इस तरह राजभर सामाज को मिलने वाले आरक्षण से वंचित हो गया। इस बात से आहत होकर राष्टीय अध्यक्ष भीमसेन राजभर ने भाजपा का साथ छोड़ने का फैसला किया और लोकसभा 2024 में जगह-जगह अपने प्रत्यासी खड़ा करने का ऐलान किया । इसी सिलसिले में आज घोसी लोकसभा सीट से मूलनिवासी सामाज पार्टी के प्रत्यासी के नाम की घोषड़ा किया जिसमे घोसी लोकसभा सीट से लिलावती राजभर को प्रत्यासी बनाया गया। इसके आलावा आजमगढ़ से राजधारी राजभर 'देवारिया से अवधेस राजभर' अम्बेडकर नगर से केसरी नंदन राजभर के जगह पर निलम सिंह को प्रत्यासी बनाया गया 'गोडा से राघवेन्द सिंह, महराजगंज से शिवशंकर मौर्या के नाम की थोषडा की गई। और उन्होने बताया की वनारस से आकर मऊ की जनता को झासा देना ओमप्रकास को भारी पडेगा। भारतीय जनता पार्टी प्रर्वाचल से ओमप्रकास राजभर के कारण बुरी तरह हार रही है इस मैके पर महिला मर्मोचा की जिला अध्यक्ष-ममता, जिला माहासचिव दिव्याभारती, कार्यकर्ता साधना सिवस्तव, मऊ प्रभारी सुजीत राजभर विधानसभा अध्यक्ष घोसी धमेन्द्र राजभर, और चन्द्रसेखर राजभर , मोनू राजभर, कृष्ण कुमार, विन्दा दास, सूर्यप्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।