बुधवार, 3 अप्रैल 2024

मऊ : अवैध तमन्चा व कारतूस संग तीन युवक गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।||Mau: Three youths arrested with illegal pistol and cartridges, police sent them to jail.||

शेयर करें:
मऊ : 
अवैध तमन्चा व कारतूस संग तीन युवक गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल।।
देवेंद्र कुशवाहा:
दो टूक: मऊ जनपद की पुलिस टीम ने क्षेत्र गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते जेल भेज दिया।
विस्तार:
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन के निर्देशन में अपराध,अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब बुधवार  को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बवाला पुलिया के पास से अभियुक्त अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र महेन्द्र विश्वकर्मा निवासी नवादा दुबारी मोड थाना मधुबन मऊ़ के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 303 बोर (प्रतिबंधित बोर) एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर बरामद किया गया, मंगलवार  को नहर पुलिया सिसवा के पास से अभियुक्त आशीष यादव पुत्र रामप्रवेश निवासी सिसवा बलुवा थाना मधुबन मऊ के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा 303 बोर (प्रतिबंधित बोर), एक अदद जिन्दा कारतूस 303 बोर एवं नाला नहर पुलिया बद्री का पुरा के पास से अभियुक्त गुडडू चौहान पुत्र जयनाथ चौहान निवासी सिसवा बलुवा थाना मधुबन मऊ के कब्जे से 10 अदद 9एमएम जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 67,68,69/2024 धारा 3/7/25 आयुद्ध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
■ गिरफ्तार युवक का नाम अरविन्द विश्वकर्मा पुत्र महेन्द्र विश्वकर्मा निवासी नवादा दुबारी मोड थाना मधुबन मऊ़।
2-  आशीष यादव पुत्र रामप्रवेश निवासी सिसवा बलुवा थाना मधुबन मऊ।
3-गुडडू चौहान पुत्र जयनाथ चौहान निवासी सिसवा बलुवा थाना मधुबन मऊ के रहने वाले है जिनके पास से दो अवैध तमंचा 10 अवैध कारतूस। (9 एमएम) और 02 कारतूस 303 बोर। (प्रतिबन्धित बोर) बरामद हुआ है।