बुधवार, 3 अप्रैल 2024

लखनऊ : नौकरानी ने घर से चुराए लाखो रूपये के कीमती जेवरात FIR दर्ज||Lucknow: Maid stole precious jewellery worth lakhs of rupees from the house, FIR registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
नौकरानी ने घर से चुराए लाखो रूपये के कीमती जेवरात FIR दर्ज ।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में एक घर में काम करने वाली नौकरानी ने मौका पाकर लाखो रूपये के कीमती जेवर पाकर दिए जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय थाने पर नामजद तहरीर देकर शिकायत की है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र के स्नेह नगर में शैलेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र स्व उधवराम शुक्ला अपनी पत्नी भतीजे के साथ रहते है पीड़ित के मुताबिक बीते 15 फरवरी को उनकी पुत्री का विवाह था जिसपर वह शादी चार दिन पूर्व घर के घरेलु काम में हाथ बटाने के पड़ोस में ही किराये पर रहने वाली रजनी नाम की महिला को काम पर रखा था।
पीडित का आरोप है कि विवाह के पश्चात उनकी पुत्री अपने ससुराल से उनके घर पर आई थी जिसका विदाई होना था । बीते 5 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे और उनकी पुत्री शॉपिंग करने गई थी इस बीच भतीजा घर पर ही था और पढाई कर रही इसी दौरान नौकरानी आई थी और चोरी की घटना को अंजाम दे निकल गई ।चोरी की जानकारी उन्हें दो दिन बाद हुई घर में मेहमान होने के कारण वह बीते 12 मार्च को स्थानीय थाना कृष्णा नगर पर पहुँच पुलिस से अपनी नौकरानी के नाम पर चोरी का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किये। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी गई और तीन सप्ताह के जाँच के बाद मंगलवार को नौकरानी के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।