गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

मऊ:पालिका चेयरमैन के काफिले मे शामिल स्कॉर्पियो हुई हादसे का शिकार।।Lucknow:The Scorpio in the convoy of the Municipal Chairman met with an accident.||

शेयर करें:
मऊ:
पालिका चेयरमैन के काफिले मे शामिल स्कॉर्पियो हुई हादसे का शिकार।।
दो टूक: मऊ जनपद के नगर पालिका चेयर मैन अरशद जमाल के साथ गुरुवार को स्कार्पियो से जा रहे उनके सहयोगी दुर्घटना के शिकार हो गये।वाहन सवार गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहे प्राथमिक उपचार के घर भेज दिया गया।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नगर पालिका मऊ चैयर मैन अरशद जमाल अपने काफिले के साथ कहीं जा रहे थे परसुपुर चट्टी पर रोड पर अचानक बीच मे पिकअप आ जाने से स्काँर्पियो चला रहे हैप्पी सिंह से टकरा गई। इस घटना में बसपा के वरिष्ठ नेता शेषनाथ राम गम्भीर रुप से जख्मी हो गये। बाकी लोगों में संजय, बाबू सिंह, अमित सिंह मास्टर, को मामूली चोट आई है। प्रकाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। चेयरमैन साहब बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष भोला की माता के निधन की सूचना पाकर अपने साथियो के साथ मझवारा जा रहे थे। दुर्भाग्य से उनके वाहन के पीछे आ रही स्कार्पियो गाड़ी  पिकअप से टकरा गई और हादसा हो गया स्कार्पियो सवार सभी सुरक्षित है।