गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

लखनऊ :घर का लॉक तोड़कर चोरो ने 50 हजार नगदी समेत गोल्ड किया चोरी।||Lucknow: Thieves broke into a house and stole gold and Rs 50,000 in cash.||

शेयर करें:
लखनऊ :
घर का लॉक तोड़कर चोरो ने 50 हजार नगदी समेत गोल्ड किया चोरी।।
दो टूक:राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर पॉश इलाके मे बेखौफ चोरो ने एक बंद घर का ताला तोड़कर घर मे घुसकर अलमारी मे रखे नगदी और आभूषण चोरी कर उठा ले गए। जानकारी होने परिजन थाने मे लिखित सूचना दी।।
वहीं थाना कृष्णा नगर मे घर रहने आयी परिचित महिला ने मौका पाकर घर मे रखें जेवर लेकर बिना बताए चली गई। जेवर वापस मांगने पर टालमटोल करने लगी। मजबूर होकर पीडिता ने थाने मे पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांचोपरांत एफआईआर दर्ज कर छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोमतीनगर के विशाल खण्ड तीन मे रहने वाली डॉक्टर मधु ने गोमतीनगर थाने मे तहरीर देते हुए सूचना दी कि बीत 31 मार्च को पास  मे विशाल खण्ड एक मे मायके गई हुई थी। लौटकर शाम को आयी तो देखा घर का ताला टूटा हुआ था घर का पूरा सामान अस्त व्यस्त ता आलमारी टूटी थी जिसमने लगभग चालीस पचास हजार रुपये और जेवर चैन अंगूठी और पायल बिछिया नदारत थे जिसकी सूचना डायल  112  पर पुलिस को दी। मौके पर आयी पुलिस ने जांच पड़ताल कर विडोयोग्रफी की और थाने मे प्रार्थना पत्र देने की बात कर चली गई। 
परिचित महिला ने एंकर के घर से जेवर समेट कर फरार।
मिली सूचना के मुताबिक इवेटं एकंर अशफाक  नटखेड़ा रोड़ आलमबाग लखनऊ मे रहती है इनका आरोप है कि पूर्व परिचित देवांश उर्फ अंकित मिश्रा निवासी कानपुर नौबस्ता के कहने पर राधा उर्फ आशिकी यादव निवासी नौबस्ता कानपुर को घर पर रखा।दिनांक 23 मार्च 2024 को मै अपना गोल्ड की चेन तथा अंगूठी अलमारी मे रख कर इवेंट पर चली गयी करीब 2.30 बजे रात मे वापस आई। घर पर मेरी अनुप्स्थिति के दौरान राधा मेरे घर पर ही थी और दूसरे दिन चली गई। अचानक किसी काम से दिनांक 27 मार्च 24 को जब मैने अल्मारी खोलकर सोने की चेन व अंगूठी को देखा तो वो अल्मारी मे नही मिली। आशंका है राधा 
सोने की चेन व अंगूठी चोरी कर ली गई। राधा से वापस करने को कहा तो वापस नही किया।
पुलिस ने दोनो मामलो मे एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है।