लखनऊ :
DM आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली से उड़ाया।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना हजरतगंज क्षेत्र डी एम आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उसने पहले कार में खुद को लॉक किया, फिर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर डीएम आवास के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की छानबीन कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार
यूपी में लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया यह घटना हजरतगंज स्थित डीएम आवास के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को 25.10.2025 को समय करीब 23.40 बजे थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि एक बंद गाड़ी में स्वयं को गोली मार लिया है पॉस इलाके मे हुई घटना से पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया।सूचना पर तत्काल थाना हजरतगंज पुलिस, पुलिस उपायुक्त मध्य, अपर पुलिस उपायुक्त मध्य, सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज एवं फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर पाया गया कि स्टार्ट हालत में खडी कार, होंडा BRV सं. UP32KE8099 में चालक सीट पर बैठे एक युवक ने प्रथम दृष्टया स्वयं को कनपटी पर गोली मार लिया है, जिनके दाहिने हाथ में रिवाल्वर व पास में एक छोटी पन्नी में 04 अदद जिंदा कारतूस एवं रिवाल्वर में 01 खोखा कारतूस और 05 जिंदा कारतूस ( कुल 09 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस ) मिले।
मृतक के पास मिले पर्स से उक्त रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है, जिससे मृतक की पहचान इशांन गर्ग उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र पराग गर्ग निवासी राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ के रूप में हुयी है। मृतक के परिजनों को सूचना भिजवायी जा रही है। शव को नियमानुसार कार्यवाही कर मोर्चरी भिजवा दिया गया। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
