गौतमबुद्धनगर: रबूपुरा में हत्या का खुलासा: पुलिस ने वांछित आरोपी गिरफ्तार, चारों मुख्य अभियुक्त जेल भेजे!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 25 अक्टूबर 2025: थाना रबूपुरा पुलिस ने हत्या के मुकदमे में वांछित आरोपी अंकित पुत्र वीरेन्द्र (22 वर्ष) को सेक्टर-18, गौर यमुना सिटी से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को कस्बा रबूपुरा में अभियुक्तों द्वारा सुमित कुमार और अनिकेत पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। घायल अनिकेत की 24 अक्टूबर को अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और मुकदमा में आवश्यक धारा संशोधित की गई।
पुलिस की कार्यवाही:
पहले ही पुलिस ने नामजद तीन अभियुक्तों—युवराज मीणा, जितेन्द्र उर्फ जीतू मीणा और रचित—को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है।
अभियुक्तों का विवरण:
- गिरफ्तार: अंकित पुत्र वीरेन्द्र, उम्र 22 वर्ष, निवासी मीणा ठाकुरान, रबूपुरा।
- पूर्व गिरफ्तार: युवराज, जितेन्द्र, रचित—all रबूपुरा निवासी।
मुकदमा संख्या: 230/2025, थाना रबूपुरा, गौतमबुद्धनगर। धाराएँ: 191(2)/190/115(2)/352/103(2)/309(4) बीएनएस व 3(1)(द)/3(1)(ध) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट।।
