शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

लखनऊ :विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।।||Lucknow:A fraudster who cheated people in the name of providing jobs abroad has been arrested.||

शेयर करें:
लखनऊ :
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना गोमतीनगर पुलिस एवं साइबर सेल पुलिस टी की संयुक्त कार्यवाही में सोशल मीडिया के जरिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर ठग को मुखबिर की सूचना पर शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जालसाज के कब्जे से भारी मात्रा में विदेशी कंपनियों के फर्जी नियुक्ति,जॉब ऑफर लेटर बरामद।
विस्तार
थाना गोमतीनगर इस्पेक्टर ब्रजेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय थाने मे दर्ज
संख्या 491/2025, धारा 318(4)/338/336(3)/340 (2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) मामले मे पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से शातिर ठग को गिरफ्तार कर उसके पास 
विदेशी कंपनियों के फर्जी नियुक्ति,जॉब ऑफर लेटर बरामद हुआ। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से धन उगाही करने का आरोप है।
बत दे - दिनांक 24 अक्टूबर को मो० फखरे आलम पुत्र मो0 निजामुद्दीन, निवासी E-2/643, विनयखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ (उम्र 24 वर्ष) के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गोमतीनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 491/2025, धारा 318(4)/338/336(3)/340 (2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) पंजीकृत किया गया।
पीडित ने आरोप लगाया कि 
आकाश कुमार पुत्र उमेश कुमार सिंह, निवासी ग्राम पोस्ट भटौली, थाना नवानगर, जनपद बक्सर (बिहार), वर्तमान पता 
BCC अपार्टमेंट, अर्जुनगंज, लखनऊ ने उसे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धनराशि ली, लेकिन न तो नौकरी दिलाई और न ही पैसे वापस किए।
पुलिस टीम छानबीन एवं जांच पड़ताल के उपरांत शनिवार को आरोपी आकाश को उसके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया।जिसके पास से 02 मोबाइल फोन तथा विदेशी कम्पनी "NPC LLC UAE" के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना गोमतीनगर इस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने नागरिकों से अपील करती है कि विदेश में नौकरी दिलाने वाले किसी भी व्यक्ति या एजेंसी की सत्यता जांचे बिना धन का लेन-देन न करें। ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रस्ताव की जानकारी तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930, 112, या नजदीकी थाने पर दें।