शनिवार, 25 अक्टूबर 2025

गौतमबुद्धनगर “सरदार@150 यूनिटी मार्च” से गूंजेगा गौतमबुद्धनगर, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर “सरदार@150 यूनिटी मार्च” से गूंजेगा गौतमबुद्धनगर, प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 25 अक्टूबर 2025।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनपद गौतमबुद्धनगर में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर राज्य के माननीय प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जी ने आज शक्ति सदन गेस्ट हाउस, सेक्टर-38 नोएडा में जिले के सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद की सभी तीन तहसीलों — नोएडा, दादरी और जेवर — में आठ किलोमीटर लंबे “यूनिटी मार्च” का आयोजन चार चरणों में किया जाएगा। हर चरण दो-दो किलोमीटर का होगा, ताकि कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रत्येक पड़ाव पर विश्राम स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि “यूनिटी मार्च” के मार्गों पर स्वच्छता, शौचालय, छाया स्थल और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। प्रत्येक तहसील के लिए एक-एक नोडल अधिकारी नामित किए जाएंगे, जो तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

प्रभारी मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि चिह्नित मार्गों की सड़कों की मरम्मत व गड्ढा-मुक्ति कार्य समय पर पूरे किए जाएं। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़कों के सौंदर्यीकरण और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि “यूनिटी मार्च” को भव्यता प्रदान करने के लिए विद्यालयों में प्रेरक स्लोगन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और थीम आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। मार्च के मार्गों और स्मारकों को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा, ताकि “मेरा भारत दिव्य और भाव” की थीम साकार हो सके।

प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह ने कहा —

“यह आयोजन सरदार पटेल जी के विचारों और देश की एकता-अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर है। सभी विभाग समन्वय से कार्य करें ताकि गौतमबुद्धनगर एकता और सौहार्द का प्रतीक बन सके।”

बैठक में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।।