रविवार, 26 अक्टूबर 2025

लखनऊ : बीकेटी क्षेत्र में संविदाकर्मी की गोली मारकर हत्या।||Lucknow: Contract worker shot dead in BKT area.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बीकेटी क्षेत्र में संविदाकर्मी  की गोली मारकर हत्या। 
सड़क किनारे खून से लथपथ मिला था शव,दो गोली के मिले निशाना।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र मामपुर बाना गांव के बाहर
शनिवार की आधी रात संविदाकर्मी युवक की हत्या कर दी गई है सड़क के किनारे खून से लथपथ युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुची पुलिस ने उसे आनन फानन मे केजीएमयू ट्रामा भिजवाया जहाँ डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। उसकी पीठ पर दो गोली मारी गई है। मृतक की पहचान प्रदीप गौतम के रूप में हुई। वह पुलिस लाइन में संविदा कर्मी के रुप मे काम करता था ।फिलहाल पुलिस टीमें घटना की छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार :
डीसीपी ने बताया कि थाना बीकेटी क्षेत्र आउटर रिंग रोड़ मामपुर बाना किशन कट के पास शनिवार की आधीरात सड़क किनारे खून से लथपथ मिले युवक की पहचान प्रदीप गौतम परिवार के साथ मामपुर बाना गांव निवासी के रुप मे हुई। पुलिस लाइन में संविदाकर्मी थे जो कूड़े से खाद बनाने का काम करते थे। वह तीसरे या चौथे दिन गांव आते जाते थे। जांच में सामने आया कि शनिवार देर रात करीब दस बजे वह अपने एक साथी के साथ घर से बाहर आए हुए थे।फिर दोनों गांव से बाहर निकले और आउटर रिंग रोड किनारे बैठे देखे गए थे। मौके पर देशी शराब के दो बोतल, नमकीन का पैकेट, पानी की बोतल और दो गिलास मिले। घटना के बाद न तो मृतक की बाइक मिली और न ही उसका साथी। पुलिस ने बताया कि मृतक का वर्ष 2020 में ग्राम कठवारा के राकेश गौतम की बेटी चांदनी से विवाह हुआ था और उनकी दो बेटियां हैं।
इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के मुताबिक घटना की उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । 
मृतक की पहचान प्रदीप कुमार गौतम पुत्र मंगलू निवासी ग्राम मामपुर बाना पोस्ट व थाना बीकेटी लखनऊ उम्र 27 वर्ष के रूप में हुयी। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भर शव को पीएम हेतु भिजवा दिया गया है। गठित पुलिस टीमे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के मोबाइल नंबर की काल डिटेल और आउटर रिंग रोड के सीसी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।
मृतक की फाईल फोटो ----