रविवार, 26 अक्टूबर 2025

लखनऊ : आगरा एक्प्रेस-वे पर सवारियों से भरी चलती बस बनी आग का गोला।||Lucknow: A moving bus full of passengers burst into flames on the Agra Expressway.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
आगरा एक्प्रेस-वे पर सवारियों से भरी चलती बस बनी आग का गोला।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र आगरा एक्सप्रेस वे पर रेवरी टोल प्लाजा के पास रविवार को तड़के भोर में दिल्ली से गोंडा जा रही सवारियों से भरी चलती एसी बस में अचानक आग लगने से चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जल उठी और जलकर खाक हो गई।हालांकि, चालक की सूझबूझ और यात्रियों की तत्परता से बस में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया । इस घटना से एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना काकोरी क्षेत्र रेवरी टोल प्लाजा से पास दिल्ली से सवारियां लेकर गोंडा जा रही एसी स्लीपर
 चलती बस के पहिए में अचानक आग की लपटें दिखाई दी देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि पूरी बस धू-धू कर जलने लगी। घटना से चीख पुकार मच गई। बस चालक की सूझ बूझ और स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन सवारियों को बाहर निकाला गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। 
हालांकि, बस (BR28P6333) पूरी तरह जल गई। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। घटना काकोरी थाना क्षेत्र में सुबह करीब 4:45 बजे टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले की है। 
इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया बस चालक की सूझबूझ से 39 यात्रियों की जान बच गई। चालक ने बताया कि पिछले पहिए से धुआं उठता देखा तो गाड़ी को किनारे लगाकर रोक दिया। फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। चालक-परिचालक और यात्रियों ने मिलकर बस में रखा सामान भी बाहर निकाल लिया। सूचना पर उपनिरीक्षक मोबीन अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के साथ टीम भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। चौकी इंचार्ज टोल प्लाजा मोबीन अली ने बताया कि सभी 39 यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। दूसरी बस की व्यवस्था करके सभी को गंतव्य के लिए रवाना करा दिया गया है। घटना से कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर आवागमन बाधित रहा। लेकिन, पुलिस और यूपीडा कर्मियों की ने जल्द ही इसे सुचारू करा दिया।
पुलिस के अनुसार डबल डेकर वातानुकूलित 44 सीटर स्लीपर बस नं0 BR 28 P 6333  में लगी हुयी थी जो दिल्ली से लखनऊ होते हुये गोण्डा जा रही थी। मौके पर सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम की मदद से बस में सवार सभी 39 सवारियों को सकुशल बाहर निकाला गया, कोई भी यात्री बस में फंसा नहीं था। करीब 01 घंटे के अन्दर बस में लगी आग को पूूर्ण रूप से बुझा लिया गया है। पुलिस टीमों द्वारा इसके उपरांत बस में सर्च किया तो किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुयी है। सभी यात्री पूर्ण रूप से सकुशल व सुरक्षित हैं।
       प्रथमदृष्टया बस चालक जगत सिंह से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बस उपरोक्त जो कि *दिल्ली से गोंडा वाया आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जा रही थी कि टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले अचानक अज्ञात कारणों से बस के पहिये में आग लग गयी, और शीघ्र ही आग पूरी बस में फैल गयी। बस में सवार सभी 39 यात्रियों को सकुशल उक्त बस के मालिक श्री श्यामलाल गोले से सम्पर्क कर कंपनी की दूसरी बस से उनके गंतव्य को सुरक्षित रवाना रवाना कर दिया गया है। बस को किनारे हटवा दिया गया है। आवगमन की स्थिति सामान्य है। मौके पर कुशलता है व स्थिति नियंत्रण में है।