मऊ :
चोरो ने सेंधमारी कर लाखों के आभूषण और कीमती समान किया चोरी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज क्षेत्र केवला पुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने घर में सेंध मारी कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण समेत कीमती समान चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने छानबीन करते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। वहीं चोरी की घटना से ग्रामीण वासी दहशत मे है। ,
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के कोपागंज थाना क्षेत्र के केवला पुर गांव में शनिवार की रात चोरों ने सेंध काटकर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी के बाद चोरों ने बक्से उठाकर दो सौ मीटर दूर नहर के पास सुनसान खेत में ले गए और ताला तोड़कर गहने निकाल कर बक्से और कपड़े छोड़कर चले गए। लाखों रुपए के चोरी की खबर मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। उधर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है। भीषण चोरी की घटना से गांव वासी भी काफी दहशत में हैं। गांव निवासनी रजनी देवी अपने दो बहुएं और अपने लड़के और। छोटे बच्चों के साथ घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। जबकि रजनी देवी के दो पुत्र बाहर प्रदेश में रहते हैं। एक बहू छठ पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान ताला बंद घर के कमरे के दिवाल काटकर चोर अन्दर घुस गये। और उसमे रखे तीन बक्से उठाकर ले कर चले गए । और खेत में ले जाकर सभी बक्सों के ताले तोड़कर सारे सोने चांदी के आभूषण निकाल लिया। सुबह खेत में टूटे बक्से और बिखरे कपड़े और कागजात देखा तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। घर स्वामिनी रजनी देवी ने बताया कि रात के बारह बजे के बाद घर के दूसरे कमरों में बंधे जानवरों के हलचल और काफी देर तक खट खट के आवाज सुनने के बाद भी थोड़ा भी चोरी का आभास नहीं रहा । लेकिन सुबह चोरी होने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। घर में लाखों रुपए के आभूषण चोरी होने के जानकारी होने के बाद छठ पूजा करने गई बहू भी घर वापस चली आई। गृहस्वामी रजनी देवी यादव ने बताया कि बक्सों में रखे करीब तीन किलो चांदी और करीब पचास ग्राम सोने के आभूषण चोरी हुई है। इस तरह करीब चालिस लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी होने की अनुमानित किमत बताई गई है। उधर गांव में चोरों द्वारा सेंध काटकर कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी होने की जानकारी होने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। और घर सहित आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद चोरों के धरपकड़ में जुटी हुई है। जबकि फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी की साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है।
