लखनऊ :
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जालसाजों ने पीएनबी की सुरक्षा में लगाया सेंध।
दो टूक': लखनऊ के आशियाना के बंगला बाजार में संचालित पंजाब नेशनल बैंक की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए जालसाजों ने पीएनबी का डोमेन मेल समेत अन्य फर्जी दस्तावेज तैयार कर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर कर मेल भेज दिया । मामला संज्ञान में आने के बाद संदेह के आधार पर बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच की तो पता चला कि अज्ञात जालसाज ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक की प्रतिष्ठा को धूमिल करने व जालसाजी का प्रयास कर रहें हैं । संबंधित बैंक शाखा के प्रबंधक ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना क्षेत्र बंगला बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की स्वामी विवेकानंद शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार चौधरी पुत्र स्व० जेपी चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीते 28 मार्च अपराह्न लगभग 4 बजे पंजाब नेशनल बैंक हजरतगंज शाखा के मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा को हजरतगंज स्थित यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लि० ने थोक जमा पर अधिक ब्याज से संबंधित प्राप्त कोटेशन को मेल के माध्यम से भेज कर अवगत कराया कि उसे बंगला बाजार स्थित पीएनबी की स्वामी विवेकानंद शाखा थोक जमा पर अधिक ब्याज देने का कोटेशन प्राप्त हुआ है । यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लि० से प्राप्त मेल के उपरांत हजरतगंज शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक शर्मा ने पीएनबी बंगला बाजार के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अजय कुमार चौधरी को फोन कर मामले से अवगत कराते हुए सत्यता जानने का प्रयास किया तो अजय चौधरी ने पीएनबी बंगला बाजार शाखा द्वारा यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लि० को किसी भी तरह का कोई भी कोटेशन भेजने से साफ इंकार कर दिया ।
मामला संज्ञान में आने के उपरांत यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लि० द्वारा प्राप्त मेल को सावधानी पूर्वक जांचा गया तो ज्ञात हुआ कि किसी अज्ञात जालसाज द्वारा पंजाब नैशनल बैंक का डोमेन मेल का उपयोग कर यूपी को-ऑपरेटिव बैंक लि० को ब्याज दर का कोटेशन भेजा गया था । इन सब से इतर अज्ञात जालसाज ने बैंक का लेटर हेड, बैंक शाखा की सील व रबर स्टांप, शाखा प्रमुख का नकली हस्ताक्षर का प्रयोग कर धोखाधड़ी करते पंजाब नेशनल बैंक की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के साथ ही आर्थिक नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया था । मामले की जानकारी होने पर पीएनबी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अजय चौधरी ने साइबर सेल समेत थाना आशियाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।