शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर:सांसद प्रत्याशी मेनका ने निषाद राज जयंती व रमजान की क्षेत्र वासियों को दी बधाई।||Sultanpur: MP candidate Maneka congratulated the residents of the area on Nishad Raj Jayanti and Ramzan.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
सांसद प्रत्याशी मेनका ने निषाद राज जयंती व रमजान की क्षेत्र वासियों को दी बधाई।
दो टूक : पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने चुनावी दौरे के पांचवें दिन सुल्तानपुर व इसौली विधानसभा अन्तर्गत दो दर्जन गांव का दौरा किया। श्रीमती गांधी ने रविवार को संजयनगर कोरों तिराहा,धनपतगंज बाजार हरौरा ,बल्दीराय ,पारा बाजार,वलीपुर,सुरेशनगर,राजापुर,शिवनगर,
धम्मौर बाजार,करमपुर परवरभार,बंधुआ कला एवं अमहट तिराहा समेत 23 स्थानों पर उमड़े जनसैलाब ने ढोल नगाड़े व पुष्प वर्षा कर अभूतपूर्व स्वागत किया।
विस्तार:
श्रीमती मेनका गांधी ने देहली बाजार में भाजपा नेता विकास शुक्ला के आवास, बहुरावां, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के संयोजन में सेंट जार्ज स्कूल- गनापुर, ब्लॉक प्रमुख योगेंद्र सिंह बबलू के संयोजन में कुड़वार, संजय सिंह त्रिलोकचंदी के संयोजन में शिवनगर, जि.प.सदस्य जफर खान के संयोजन में इस्लामगंज में सभाओं को सम्बोधित किया।गनापुर में सांसद ने निषादराज जयंती पर निषाद एवं रमजान के शुभ अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी। निषादराज जयंती पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैं ऐसे निषादों को जिन्होंने भगवान रामचन्द्र जी को पार किया था और जो हर इलेक्शन में मोदी जी का साथ देकर उनको भी पार करते हैं।वह निषाद समाज के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। मैंने उनकी कोविद सहित हर मुसीबत में जब जरूरत पड़ी भरपूर मदद की है।उन्होंने कहा सुलतानपुर के विकास में प्रधानमंत्री जी ने दिल खोलकर दिया है।उन्होंने कोविद के समय जब केवल 10 बड़े ऑक्सीजन प्लांट थे, उसमें से दो ऑक्सीजन प्लांट मेरे मांगने पर सुल्तानपुर को दिया था। उन्होंने सबसे ज्यादा देश में एक लाख तीस हजार पीएम आवास सुल्तानपुर को दिया है।इलेक्शन बाद एक लाख गरीबों को लिए और मकान लाऊंगी।उन्होंने कहा मुझे अपने आप पर गर्व है कि करीबन 60-70 हजार लोगों की जो मुसीबतें सालों से पड़ी थी उनका मैंने समाधान कराया।किसी का पुलिस से,एसडीएम से,पंचायत राज व समाज कल्याण सहित अन्य विभागों से।उन्होंने कहा हम देश में अकेले हैं‌ जिसने दिव्यांगों को 110 मोटराइज्ड साइकिल बांटी है।जब मैं उनको सड़क पर चलते हुए देखती हूं तो बहुत खुशी मिलती है।विभिन्न सभाओं में उन्होंने 9 करोड़ की लागत से सतहरी झील,270 करोड़ से मेडिकल कॉलेज, नवोदय विद्यालय, डाकघर, रजिस्ट्री कार्यालय 6 करोड़ की लागत से पंत स्टेडियम आदि तमाम उपलब्धियां को गिनाया।उन्होंने कहा आपने जो मांगा वह सब हमने दिया है।उन्होंने कहा अपराध मुक्त व विकास युक्त सुल्तानपुर बनाना हमारा संकल्प व सपना हैं। उन्होंने कहा हमारा दरवाजा सबके लिए खुला था और खुला रहेगा। ना मैं किसी के साथ दुश्मनी करती हूं और ना किसी की बुराई सब तो अपने हैं। उन्होंने कहा कि मैं 2019 में सांसद बनी और सवेरे आवास पर जनता दरबार लगती थी तो प्रशासन के लोग 11:00 बजे हुई मैंने जिले के प्रशासन को किया है मैं हर ब्लॉक पर फोटो बात चौपाल लगाकर लोगों की तमाम शिकायत को 2 घंटे के अंदर समाधान कराया है मैं अकेले हूं पूरे देश में जो इस तरह के काम करती हूं। उन्होंने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा हमारे कार्यकर्ता ताकतवर है जो कभी डरे व दबे नहीं।उन्होंने भाजपा एवं नरेंद्र मोदी का झंडा हमेशा ऊंचाइयों पर लहराया है। उन्होंने कहा हम वोट देते हैं मेनका गांधी को नहीं अपनी जिंदगी बदलने के लिए।वोट हमारा एक हथियार है। हम फैसला करते हैं कि अगले 5 साल कैसे चलेंगे चाहे सुल्तानपुर हो या दिल्ली। मैंने आपके विश्वास व आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया है।मैंने 5 सालों में सुल्तानपुर को सजाया है। विभिन्न सभाओं को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह, भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा व ओमप्रकाश पांडे बजरंगी ने संबोधित करते हुए सांसद मेनका के कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में विधानसभा प्रभारी काली बख्श सिंह,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,आलोक आर्या,ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह,प्रदीप शुक्ला,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,श्याम बहादुर पाण्डे, बबिता तिवारी, जिला पंचायत सदस्य धर्मेश मिश्रा,श्याम बहादुर पाण्डे,अवध कुमार सिंह, अशोक सिंह, अजादार हुसैन,राजधर शुक्ला,सूर्य नारायण पाण्डेय,अवधेश दुबे, निर्भय सिंह, महेश सिंह,प्रणीत बौद्धिक, दिलीप सिंह, उमाकांत शुक्ला, मनीषा पांडेय, मुकेश अग्रहरि, महावीर श्रीवास्तव, नन्दलाल पाल आदि मौजूद रहे।