शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

सुल्तानपुर :हर्षोल्लास से मनायीं गयी गुह निषादराज की जयंती,पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी ।||Sultanpur:Guha Nishadraj's birth anniversary was celebrated with great enthusiasm, Lok Sabha candidate arrived.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
हर्षोल्लास से मनायीं गयी गुह निषादराज की जयंती,पहुंचे लोकसभा प्रत्याशी ।
दो टूक :  सुल्तानपुर जनपद के नवीन बाधमंडी पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गुह निषाद राज जयंती, खेमई प्रसाद निषाद के नेतृत्व में पांचोपीरन कस्बा के नवीन बाधमंडी पर आयोजन हुवा निषाद समुदाय के लोगो ने आपने महापुरुष को याद किया, और उनके बताये हुये रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिया, लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने सभी लोगो का आभार ब्यक्त किया, उन्होंने कहा की आने वाले लोकसभा के चुनाव मे सुल्तानपुर की जनता पूरा साथ दे रहा है, इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए संबोधित किया, इस अवसर पर पूर्व जिलाअध्यक्ष, पृथ्वी पाल यादव, और पूर्व जिला अध्यक्ष प्रोफेसर रामसहाय, श्री राम निषाद प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बिंदा प्रसाद निषाद,जिला पंचायत सदस्यराधेकांत यादव,गयादीन यादव पूर्व प्रमुखअखंडनगर, महेंद्र मौर्य, शिव सहाय यादव, फूलचंद निषाद, जगमोहन निषाद, मोस्ट कल्याण के संस्थापक श्यामलाल निषाद, राकेश निषाद, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक के छोटे भाई रिजवान गनी खान सहित सैकड़ो  कार्यकर्ता और निषाद समुदाय के लोग उपस्थित रहे