शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

लखनऊ : केदारधाम यात्रा का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 11हजार ठगे।||Lucknow: Cyber ​​criminals duped 11 thousand people on the pretext of taking a trip to Kedarnath.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
केदारधाम यात्रा का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 11हजार ठगे।
■ केदारनाथ धाम यात्रा विवरण दे फेस बुक पर दिया था नंबर।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से केदारनाथ धाम यात्रा में पवन हंस हेलीकाप्टर सेवा की अग्रिम बुकिंग का विज्ञापन फेस बुक पर डाल,साइबर अपराधियों ने बुकिंग के नाम पर 11 हजार रुपए ठग लिए,अपने साथ ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने, साइबर सेल, में सूचना देने के साथ पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विस्तार:
मिल जानकारी के अवश्वनी कुमार वर्मा 2 सी/81 वृन्दावन योजना 2 ,कोतवाली पीजीआई,लखनऊ में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि,फेस बुक पर केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आन लाइन पवन हंस हेलीकॉप्टर सेवा की अग्रिम बुकिंग की जानकारी फेस बुक पर दी गई थी।जिसमे एक मोबाइल नंबर लिखा था,नंबर डायल करने पर
अजित कुमार नाम का व्यक्ति जिसका मोबाइल नं0 8697120252 है, ने कहा कि उसकी संस्था यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा करती है।आरोप है फर्जी हेलीकाप्टर का टिकट बनाकर रुपया 11 हजार रुपए यू पी आई के माध्यम से ले लिया,और फर्जी टिकट भेज दिया।जानकारी होने पर साइबर सेल में तहरीर दी,बीते बुधवार को पीजीआई कोतवाली पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।