दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक ब्लाक के चर्चित प्रावि0 भीखमपुरवा का बीएसए प्रेमचंद यादव ने शुक्रवार को जायजा लिया और वहाँ हुए तमाम कार्यो को देख प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र की उन्होंने सराहना की। विद्यालय के छत पर नवनिर्मित किचेन शेड व किचेन गार्डन को देख वह मंत्रमुग्ध हो गए। यहाँ लगी सब्जियों के हरे भरे पौधों का भी उन्होंने जायजा लिया। शिक्षण कक्ष में छात्रों से बोर्ड पर गणित के प्रश्नों का सही उत्तर पाकर शिक्षकों के प्रयासों की उन्होंने सराहना की। कक्षा एक के छात्र नैतिक ने एक सुर में सभी पच्हत्तर जिलों के नाम सुना डाले, कक्षा तीन की बबली ने गुणा व भाग के प्रश्नों को हल किया और कक्षा चार के अनुराग ने चौंतीस का पहाड़ा सुनाया। विद्यालय के भौतिक परिवेश व कक्षा कक्षों की मनमोहक पेंटिंग से बीएसए अत्यंत खुश दिखे। इस दौरान बीईओ उपेन्द्र त्रिपाठी, डीसी निर्माण विद्याभूषण मिश्र, प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र, सौरभ मिश्रा, रिंकू गिरी, मुनिशा वर्मा आदि मौजूद रहे।
बता दे की यहाँ स्कूल की छत पर बना किचन गार्डन और किचनशेड स्कूल निजी स्कूल की सुविधाओं को मात दे रहा है। स्कूल में विकसित किया गया किचनशेड में भोजन करने का एहसास बच्चों के लिए किसी मंहगे रेस्टोरेंट से कम नहीं है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बने इस स्कूल का परिवेश निजी स्कूल के जैसा है। भौतिक संसाधनों के मामले में विद्यालय कायाकल्प के 19 पैरामीटर को मात दे रहा है। स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किचनशेड व किचन गार्डन विकसित किया गया है। परिसर में जगह न होने के कारण स्कूल की छत पर किचनशेड विकसित किया गया है। प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा स्कूल के किचेन शेड का लुक किसी रेस्टोरेंट जैसा लगता है। इस किचनशेड में बच्चों के बैठने के लिए बाकायदा कुर्सी मेज लगी है जहां बच्चे बैठकर भोजन करते हैं। किचनशेड की सुंदरता बच्चों को शहर के महंगे रेस्टोरेंट का एहसास दिलाती है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।