शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

गोण्डा- इटियाथोक कस्बे से सटे करूआपारा पेट्रोल पंप के पास राजमार्ग पर रोडवेज बस व ट्राला की टक्कर मे करीब आधा दर्जन यात्री जख़्मी, बस हुई क्षतिग्रस्त

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- जिले के इटियाथोक कस्बे से सटे करूआपारा पेट्रोल पंप के पास गोण्डा बलरामपुर राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर मे रोडवेज बस और ट्राला के टकराने से बस मे सवार करीब आधा दर्जन यात्री चोटिल हो गए। स्थानीय पुलिस ने आमजन के सहयोग से सभी को जिला मुख्यालय इलाज हेतु रवाना किया। सूचना पर सीएचसी की टीम मौके पर पहुंची तबतक सभी लोग यहाँ से गोण्डा नगर भेजे जा चुके थे। बाजार के लोगो द्वारा बताया जा रहा है की कुछ लोगो को जिला अस्पताल मे तो कुछ को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कैसरगंज डिपो की रोडवेज बस बलरामपुर से गोण्डा की तरफ जा रही थी। इसमें करीब 25 यात्री सवार थे। पेट्रोल पम्प के पास बस का अगला टायर फट गया और अनियंत्रित बस गन्ने लदे ओवरलोड ट्राला से टकरा गई। बस और ट्राला की भिड़ंत मे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री चोटिल हो गए। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक बस मे आगे की सीट पर बैठी सोनाली (27) पुत्री राजेश दुबे निवासिनी इटियाथोक बाजार और उनका 8 माह का बच्चा विधात, सोनाली के मौसी का लड़का मुन्ना तिवारी (35) और मुन्ना का 3.5 वर्ष का वेटा अर्णव गंभीर रूप से चोटिल हुए है। इसके अलावा कुछ अन्य लोगो को हलकी चोट आई है। बाकी सभी यात्री समेत परिचालक रितेश कुमार और चालक नरेंद्र कुमार सुरक्षित बच गए। परिचालक रितेश कुमार ने बताया कि बस में कुल 25 यात्री सवार थे, जिसमे एक महिला समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल है जबकि कुछ अन्य यात्रियों को मामूली चोटे आई है। शेष सभी यात्री व चालक पूरी तरह से सुरक्षित है। थाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया की सभी चोटिल को जनसहयोग से जिला मुख्यालय इलाज को रवाना किया गया है।