शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

अम्बेडकरनगर:सकुशल संपन्न हुआ रमजान माह का अलविदा नमाज, पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था।||Ambedkar Nagar: Alvida Juma Namaaz concluded peacefully, police maintained tight security.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
सकुशल संपन्न हुआ रमजान माह का अलविदा नमाज,पुलिस की रही कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था।।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद में अलविदा के जुमा पर शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज संपन्न हुई. अलविदा की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में पहुंचे. अलविदा की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। भारी पुलिस बल के साथ जिले के अफसर भी मस्जिद पर तैनात रहे. पूरे जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से अलविदा की नमाज संपन्न हुई है.मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बताया कि जिले के सभी बड़े-छोटे मस्जिदों में अकीदत व एहतराम के साथ चिलचिलाती धूप में भी अलविदा की नमाज अदा की गई. पूरे देश में अमन और शांति बने रहे इसके लिए दुआ मांगी. अलविदा के जुमा को लेकर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोर्स सुबह से ही मुस्तैद रही. मस्जिद कमेटियों ने नमाजियों के लिए व्यवस्थाएं की थी. सभी छोटे-बड़े मस्जिदों के बाहर फोर्स की तैनाती थी, अलविदा जुमा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अम्बेडकरनगर पुलिस मुख्यालय भी नजर बनाएं हुए था।
जनपद के नगर पालिका अकबरपुर समेत थाना  जलालपुर, मालीपुर जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर हसवर अहिरौली महरुआ आदि थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मस्जिदों पर पुलिस तैनात की गई थी। बाजारों में पुलिस तैनात रही है। मस्जिदों पर भारी संख्या में लोग नमाज पढ़ने पहुंचे। शांतिपूर्ण ढंग से अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। समुदाय के लोगों ने अपने क्षेत्र में स्थित मस्जिद पर नमाज अदा की। मालीपुर थाना क्षेत्र में स्थित मस्जिद पर महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी पुलिस व पीएससी के साथ तैनात रहे। वहीं जनपद मुख्यालय क्षेत्र कोतवाली अकबरपुर के कस्बा शहजादपुर और अकबरपुर तथा लोरपुर सहित अन्य मस्जिद पर  पीएसी व पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के समस्त मस्जिदों पर कोतवाली प्रभारी बी.बी. सिंह भ्रमण करते रहे। इस दौरान क्षेत्र के समस्त मस्जिदों में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अलविदा जुमे की नमाज अदा की और सभी एक दूसरे को मुबारकबाद भी दी।