शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

मऊ : ठेकेदार की लापरवाही श्रद्धालुओं में आक्रोश विरोध प्रदर्शन।||Mau: Devotees protest and anger over contractor's negligence||

शेयर करें:
मऊ : 
ठेकेदार की लापरवाही श्रद्धालुओं में आक्रोश विरोध प्रदर्शन।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना कोपागंज
आगामी रामनवमी पर कोपेश्वरी माता मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन को देखते हुए अभी तक नगर पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग और गेट के निर्माण में देरी किए जाने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को सभासद संजय सोनकर के नेतृत्व में श्रद्धालुओं ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग लगाने और गेट के निर्माण के लिए आठ महीने पहले ही टेंडर जारी हुआ था।‌लेकिन जनवरी में मंदिर प्रांगण में इंटरलॉकिंग काम अधूरे छोड़ दिए गए। जिसके बाद आज तक अधूरे काम नहीं किए गए। सभासद संजय सोनकर ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से काम पूरा नहीं हो रहा है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मनोज जायसवाल, गुड्डू सोनकर, दिनेश पटेल, विशाल, छेदी, बजरंगी आदि मौजूद थे।