गुरुवार, 8 जनवरी 2026

उन्नाव :बंद घरो मे चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।||Unnao:Two youths arrested for stealing from locked houses; stolen goods recovered.||

शेयर करें:
उन्नाव :
बंद घरो मे चोरी करने वाले दो युवक गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना असोहा पुलिस टीम ने थाने मे दर्ज चोरी के मामले मे छानबीन के दौरान बंद घर मे चोरी करने वाले दो युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया।
विस्तार : 
थाना असोहा इस्पेक्टर फूल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना असोहा पुलिस टीम ने चोरी के माल के साथ दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया। 
पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना असोहा पर मु0अ0सं0-04/2026 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत मुकदमे से संबंधित दिनांक 07.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक फूलसिंह, उ0नि0  सुशील कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.सुरेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम 2. कल्लू उर्फ संजू पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम जोरावरगंज थाना असोहा जनपद उन्नाव को मय चोरी का माल व चोरी किये गये माल को बेचने से प्राप्त 5200/-रु0 के साथ ग्राम बाबाखेडा गांव को जाने वाली सडक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*  
1.सुरेन्द्र कुमार पुत्र राधेश्याम 
2.कल्लू उर्फ संजू पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासीगण ग्राम जोरावरगंज थाना असोहा जनपद उन्नाव

*माल बरामदगी का विवरण-* 
1. एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु 
2. दो झुमकी पीली धातु
3. एक जोडी पायल भारी सफेद धातु 
4. दो हाथफूल सफेद धातु
5. दो अदद बच्चे के कडे सफेद धातु 
6. एक जोडी पायल हल्की सफेद धातु
7. एक अदद हाफ पेटी सफेद धातु 
8. कुल 5200/- रुपये 
 
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
01. प्रभारी निरीक्षक श्री फूलसिंह
02. उ0नि0 श्री सुशील कुमार सिंह
03. का0 राहुल कुमार 
04. का0 शनि कुमार
05. का0 प्रवीण कुमार
06. का0 रोहताश चौधरी