सोमवार, 19 जनवरी 2026

सुल्तानपुर :ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत,एक जख्मी।।||Sultanpur:Two teenage girls riding a scooter died after being hit by a tractor; one was injured.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
ट्रैक्टर की चपेट में आकर स्कूटी सवार दो किशोरियों की मौत,एक जख्मी।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना
गोसाईगंज क्षेत्र के सलारपुर के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे बड़ा हादसा हो गया। जिसमे बेकाबू ट्रैक्टर ने स्कूटी मे टक्कर मारते हुए स्कूटी सवार किशोरी को रौंदते हुए फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनो को नजदीकी हास्पिटल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने दो को मृतक घोषित कर दिया एक की हालत नाजुक बनी हुई है जिसका इलाज चल रहा है। घटना मृतक किशोरियों के घर मे कोहराम मच गया और गॉव मे मातम पसर गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोसाईगंज क्षेत्र वैदहा निवासी रिया तिवारी (16), उनकी छोटी बहन प्रियदर्शिनी उर्फ शुभी (14) व पड़ोस की अनवी तिवारी (13) के साथ स्कूटी से मोतीगंज जा रही थी सलारपुर के पास सामने से आ रहे तेजरफ्तार बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आ गईं और दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में अनवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं प्रियदर्शिनी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रिया को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर चालक घटनास्थल से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी चला रही रिया ने हेलमेट नहीं पहना था। यदि हेलमेट पहनी होती जान जोखिम नही पड़ती। फिलहाल घटना के मृतक किशोरियों के घर मे कोहराम मच गया । सूचना पाकर पहुची स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी हुई है।