सोमवार, 19 जनवरी 2026

सुल्तानपुर : डेढ़ साल से लापता वीडीओ का परिवार भुखमरी के कगार पर।||Sultanpur:The family of a VDO (Village Development Officer) who has been missing for a year and a half is on the verge of starvation.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
डेढ़ साल से लापता वीडीओ का परिवार भुखमरी के कगार पर।
दो टूक :  सुलतानपुर जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सैफुल्लागंज निवासी ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) नीलकमल कनौजिया के लापता होने का मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है। करीब डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद नीलकमल कनौजिया का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे उनका परिवार गहरे आर्थिक और मानसिक संकट में फंसा हुआ है। वहीं पुलिस और ग्राम विकास विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।
विस्तार
बताते चले कि जनपद गोसाईगंज ब्लाक क्षेत्र के सैफुल्लागंज निवासी नीलकमल कनौजिया भदैया विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी पद पर कार्यरत थे डेढ़ साल पहले अचानक लापता हो गए।तब से अब तक कुछ पता नही चल सका है परिवारीजन मांसिक और आर्थिक रुप से टूट चुके है।
परिजनों के अनुसार नीलकमल कनौजिया भदैया विकास खंड में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। वह घर से यह कहकर निकले थे कि हैदराबाद कार्य के सिलसिले में जा रहे हैं लेकिन इसके बाद न तो वह वापस लौटे और न ही परिवार से किसी प्रकार का संपर्क हो सका। उनका मोबाइल फोन भी लंबे समय से स्विच ऑफ आ रहा है।
नीलकमल की पत्नी और पूरा परिवार पूरी तरह उनकी नौकरी और वेतन पर आश्रित था। बीते डेढ़ साल से वेतन न मिलने के कारण परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है और हालात भुखमरी के कगार तक पहुंच गए हैं। 
पीड़िता पत्नी की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जिससे मानवीय संवेदनाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई बार पुलिस और विभागीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। लेकिन यह कहकर टाल दिया गया कि मामला दूसरे राज्य से जुड़ा है। डेढ़ साल बाद भी न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई सामने आई जो प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाता है।
इस संबंध में जब जिला विकास अधिकारी गजेंद्र तिवारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह प्रकरण उनके कार्यकाल से पूर्व का है। विभागीय कर्मचारियों से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया । लेकिन नीलकमल कनौजिया का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि नियमानुसार अब नीलकमल कनौजिया की बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही पुलिस और उच्चाधिकारियों से समन्वय कर परिवार को हर संभव सहयोग देने और लापता अधिकारी की खोज के प्रयास किए जाएंगे।
●ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि वह स्वयं उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर नीलकमल कनौजिया के परिवार को न्याय और आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे।
फिलहाल, डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी ग्राम विकास अधिकारी नीलकमल कनौजिया का कोई सुराग न मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन और विभाग इस दिशा में कब तक ठोस कदम उठाते हैं और पीड़ित परिवार को राहत मिल पाती है या नहीं।